मुख्य बातें
Krishna Janmashtami 2020, mathura me janmashtami, Live Darshan, Puja, Vrat Vidhi, Aarti, song, bhajan : आज आधी रात को भगवान कृष्ण जन्म लेंगे, इसके बाद बधाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी.इस दौरान पुजारियों द्वारा मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी झांकियां सजाकर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे है. कोरोना वायरस के कारण झांकियां भी नाम मात्र की सजाई गई है. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में झांकियां सजाकर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे है. इस साल कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग जन्मभूमि स्थल पर जाकर इसका ( Mathura Janmashtami 2020 ) आनंद नहीं ले सकेंगे. लेकिन इस बार लाइव टेलिकास्ट के जरिए कान्हा के जन्म को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. भक्त उस शुभ समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब उनके आराध्य लड्डूगोपाल का जन्म होगा और पूरी ब्रज नगरी इस खुशी से सराबोर रहेगी.
