Kareena Kapoor dream home : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर खुशखबरी आने वाली हैं. करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है. अपने होने वाले बच्चे के लिए बेबो खास तैयारी कर रही है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तसवीर पोस्ट की है. तसवीर में वो अपने नए अपनार्टमेंट को डिजाइन करवाती दिखाई दे रही है.
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इंस्टा स्टोरी शेयर की है. इस तसवीर में वो एक एक डिजाइनर के साथ दिख रही है. एक्ट्रेस तसवीर में ब्लैक ड्रेस में है और उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में अपार्टमेंट के भीतर एक बड़ा बुक शेल्फ और छत पर टंगा झूमर भी दिखाई दे रहा है. इसी के साथ उन्होंने लिखा. ”दोबारा अपनी फेवरेट डिजाइनर के साथ…ड्रीम होम”.

वो तसवीर में कमरे में खड़ी होकर उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन देती नजर आ रही है. करीना ने तसवीर के जरिए बताया है कि उनके इस ड्रीम होम को उनकी फेवरेट इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी तैयार कर रही हैं. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ नए घर में बेबी का वेलकम करेंगे.
वहीं, हाल ही में करीना कपूर के शो ‘व्हाट विमेन वांट’ में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर बतौर गेस्ट बनकर गए थे. इस दौरान बातचीत में उन्होंने खुलासा किया था कि करीना ने उनसे एक फिल्म के लिए हीरो से ज्यादा फीस की मांग की थी. अनिल ने बताया कि फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए करीना ने प्रोड्यूसर्स से बहुत ज्यादा फीस मांग की थी. उन्होंने कहा, ”प्रोड्यूसर्स ने मुझे बताया कि यार ये तो हीरो से भी ज्यादा पैसे मांग रही है. मैंने बोला दे दो. बेबो जो मांग रही दे दो.”
फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर डायरेक्टर अद्वैत चंदन की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ दिखाई देंगे. करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अपने हिस्से की फिल्म की शूटिंग को पहले ही पूरा कर लिया था. इस फिल्म के अलावा वह मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी.
Posted By: Divya Keshri

