18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना के घर गूंज रही है शहनाई, भाई को हल्दी लगाती दिखीं अभिनेत्री,तस्वीरें Viral

अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी का उत्सव शुरू हो गया और शादी के फंक्शन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को उनके चेहरे पर हलदी लगाते देखा गया.

अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी का उत्सव शुरू हो गया और शादी के फंक्शन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को उनके चेहरे पर हलदी लगाते देखा गया.

कंगना ने बताया कि इस समारोह को हिमाचल प्रदेश में ‘बधाई’ कहा जाता है. उन्होंने बताया कि इस रिवाज में लड़के का ‘मामा’ सभी के सामने शादी का निमंत्रण प्राप्त करता है। ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने यह भी बताया कि अक्षत की अक्षत की शादी नवंबर में होने वाली हैं. खबरों की मानें तो ये शादी 12 नवंबर को होगी. कंगना और रंगोली ने भाई अक्षत और होने वाली भाभी ऋतु की सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में जयललिता की बायोपिक थलाइवी का शेड्यूल खत्म किया है.

कंगना की बहन रंगोली ने भी एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, ” हमारे भाई की शादी !!”

हाल ही में कंगना ने दी थी नवरात्री की बधाई

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर पर अपनी एक तसवीर पोस्ट की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, शक्ति के बिना शिव परम शून्य हैं इसका मतलब है कि शक्ति ही सबकुछ है और इसमें अपार संभावनाएं हैं. चलिए, इस नवरात्रि अपने ऊर्जा सिस्टम को बढ़ाने पर काम करते हैं.’

बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और ड्रग्स कल्चर को लेकर दिए थे तीखे बयान

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म और ड्रग्स कल्चर को लेकर लगातार तीखे बयान दे रही थी, जिसपर काफी चर्चा हुई थी. अब एक बार फिर से क्वीन कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. दरअसल, बॉलीवुड के 34 टॉप फिल्ममेकर ने दिल्ली हाई कोर्ट में टॉप मीडिया कंपनियों पर बदनामी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार ट्वीट कर बॉलीवुड के स्टार्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बुलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है. इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है. #BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए. जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel