मुख्य बातें
J. P. Nadda in Bengal LIVE: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर हमले हो रहे हैं. वर्ष 2021 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा और वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गुरुवार (10 दिसंबर, 2020) को डायमंड हार्बर में हमला किया गया. जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले में कई कारों को क्षति पहुंची है. कथित तौर पर एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस संबंध में गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी, जिसके बाद ममता बनर्जी की सरकार से केंद्र ने रिपोर्ट मांगी है. उधर, नड्डा के काफिले पर हमले के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार और बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी की सर्वोच्च नेता ममता बनर्जी पर हमले तेज कर दिये हैं.
