21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Satyameva Jayate 2 : ‘सत्यमेव जयते 2’ का पोस्टर रिलीज, जबरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं जॉन अब्राहम

Satyameva Jayate 2 : बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के फैंस को उनकी आगामी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2)' का बेसब्री से इंतजार है. अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि 'सत्यमेव जयते 2 आने वाले ईद पर थिएटर्स में रिलीज होगी. जॉन ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक्टर का लुक जबरदस्त लग रहा है.

Satyameva Jayate 2 : बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) के फैंस को उनकी आगामी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2)’ का बेसब्री से इंतजार है. अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ‘सत्यमेव जयते 2 आने वाले ईद पर थिएटर्स में रिलीज होगी. जॉन ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक्टर का लुक जबरदस्त लग रहा है.

जॉन ने शेयर किया फिल्म को पोस्टर

जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2 का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जिस देश की मईया गंगा है, वहां खून भी तिरंगा है। सत्यमेव जयते 2 को सिनेमाघरों में 12 मई 2021 को ईद के दिन पर रिलीज़ होगी. पोस्टर में जॉन दमदार लुक में दिख रहे है. उनके शरीर पर कई जगह चोट लगी है

अक्टूबर 2020 से शुरू होगी शूटिंग

‘सत्यमेव जयते 2 के डायरेक्टर मिलाप जावेरी है औऱ वो लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने अक्टूबर 2020 में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. वहीं, दिव्या खोसला कुमार लंबे समय बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की जाएगी.

Also Read: Bhabhiji Ghar Par Hai : अब ‘भाबीजी में नहीं दिखेंगी ‘गुल्फाम कली? सौम्या टंडन के बाद फाल्गुनी रजनी ने छोड़ा शो! जानें लेटेस्‍ट अपडेट

12 मई 2021 को रिलीज होगी फिल्म

टी-सीरीज और एमे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर यानि 12 मई 2021 को रिलीज होनी है. फिल्म के बारें में बात करें तो जहां पहली फिल्म भ्रष्टाचार से निपटती थी, वहीं यह फिल्म पुलिस से लेकर राजनेताओं, उद्योगपतियों और आम आदमी तक सभी क्षेत्रों में फैले भ्रष्टाचार से लड़ेगी.

‘सत्यमेव जयते 2’

जॉन अब्राहम स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ इस साल अप्रैल में फ्लोर पर आने के लिए तैयार थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे पोस्टपोन किया गया. बता दें कि ‘सत्यमेव जयते 2’ साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel