19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली चूहा को झारखंड पुलिस ने कैसे दबोचा, ऐसे मांगता था रंगदारी

Jharkhand News: खूंटी एसपी ने बताया कि पहले चूहा के बिहार में होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बिहार में कई जगह छापामारी की गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद मुरहू के कुम्हारडीह करकटा में होने की सूचना मिली थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Jharkhand News: झारखंड के दो लाख रुपये के इनामी पीएलएफआई उग्रवादी चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल उर्फ सरदार उर्फ बिहारी उर्फ मनोज को खूंटी पुलिस ने शनिवार को सामने लाया. खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और अन्य माध्यमों से मिली सूचना के आधार पर उसे मुरहू थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह करकटा से जिला पुलिस और एटीएस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी चूहा मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के चिकसौरा बाजार गांव का रहने वाला है. वह पीएलएफआई में सेंट्रल कमेटी तथा बिहार राज्य का प्रमुख था.

40 मामले हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि पहले चूहा के बिहार में होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर बिहार में कई जगह छापामारी की गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद मुरहू के कुम्हारडीह करकटा में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ मुरहू, खूंटी, रनिया, तपकरा, बड़कागांव, हजारीबाग, धु्रवा, खेलगांव, नगड़ी, आगमकुआं, रामकृष्ण नगर, हिल्सा, जलडेगा, गुदड़ी, बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा, पिठोरिया, बैंक मोड़ धनबाद और बसिया थाना में 40 मामले दर्ज हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में मामूली बात पर बढ़ा विवाद, मारपीट के बाद दो समुदायों के बीच तनाव, ऐसे हुई सुलह
एप से व्हाट्सएप बनाकर करता था फोन

चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल काफी शातिर है. पुलिस की पकड़ में नहीं आये इसके लिए वह लेवी मांगने के लिए किसी मोबाइल एप्प के माध्यम से वाट्सएप्प का इस्तेमाल करता था और फोन कर लेवी की मांग करता था. जिसमें मोबाइल नंबर के बजाए मात्र चार नंबर ही दिखाये पड़ते थे. चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल का संपर्क निवेश से था. उसी ने निवेश का दिनेश गोप से संपर्क कराया था. हालांकि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पूर्व में ही निवेश के साथ किसी प्रकार के संबंध की बात से इनकार कर चुका है.

Also Read: भारत माला प्रोजेक्ट: संबलपुर से रांची तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, 120 KM की रफ्तार से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

रिपोर्ट: चंदन कुमार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel