12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में नक्सलियों ने 1 ग्रामीण को गोली मारकर फरार, इनामी नक्सली संतोष समेत अन्य लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

खूंटी के तोरपा में चार पीएलएफआइ उग्रवादियों ने 1 ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद फरार हो गए. मामले पर 2 लाख के नक्सली संतोष पर समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Jharkhand News, Khunti News खूंटी : तपकारा थाना क्षेत्र के डेरांग गांव में शनिवार की शाम करीब सात बजे गोपाल गुड़िया (45 वर्ष) की चार पीएलएफआइ उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोपाल डेरांग गांव का ही रहनेवाला था. पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस सिलसिले में पीएलएफआइ उग्रवादी संतोष कंडुलना सहित अन्य के विरुद्ध तपकारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संतोष की पुलिस को कई अन्य मामलों में तलाश है. वह दो लाख का इनामी उग्रवादी है. पुलिस उसकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, गोपाल अन्य ग्रामीणों के साथ अपने घर के पास आग ताप रहा था. इसी बीच हथियार से लैस उग्रवादी मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे तथा गोपाल गुड़िया की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग निकले. घटना से पहले उग्रवादियों ने गोपाल से कहा कि उसके कारण ही संतोष कंडुलना का भाई मिलु कंडुलना पकड़ा गया है.

सूचना पाकर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और तपकारा के सबइंस्पेक्टर अरबिंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में कर थाना ले आये. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel