11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड में इनामी PLFI जोनल कमांडर संतोष कंडुलना ससुराल से अरेस्ट, 33 केस हैं दर्ज

Jharkhand Naxal News : झारखंड की चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख के इनामी नक्सली संतोष कंडुलना की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने इस संदर्भ में विशेष जानकारी दी.

Jharkhand Naxal News : झारखंड की चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर और दो लाख के इनामी नक्सली संतोष कंडुलना की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि संतोष कंडुलना पर पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी, बंदगांव, तोरपा, तपकरा, रनिया, खूंटी, सोनुवा और मुरहू थाना में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कुल 33 मामले दर्ज हैं. झारखंड सरकार द्वारा उसके ऊपर दो लाख का इनाम रखा गया है. संतोष कंडुलना के पास से एक लोडेड एके-47 राइफल, एके-47 की दो मैगजीन, 103 जिंदा गोली, पीएलएफआई का रसीद बुक, दो टचस्क्रीन एवं 6 कीपैड मोबाइल, 5 सिम कार्ड, चितकबरा पाउच, काले रंग का पिट्ठू बैग और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये हैं.

फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी संतोष ने

संतोष की गिरफ्तारी बंदगांव थाना क्षेत्र स्थित सोगा गांव में उसकी ससुराल से की गयी थी. एसपी ने बताया कि 14 जुलाई को संतोष के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. संतोष कंडुलना के सोगा गांव में होने की सूचना पाकर पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी की. इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस बल की घेराबंदी के कारण उसे समर्पण करना पड़ा.

Also Read: Presidential Election 2022 : देश में डर का माहौल, राष्ट्रपति चुनाव है विचारधारा की लड़ाई-यशवंत सिन्हा

छापामारी टीम में ये थे शामिल

संतोष कंडुलना को गिरफ्तार करने गयी पुलिस छापामारी टीम में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के 2आईसी विकास सिंह, चाईबासा के एएसपी ऑपरेशन उमेश कुमार साह, एएसपी सह एसडीपीओ कपिल चौधरी, बंदगांव के थाना प्रभारी विकास कुमार, टेबो थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा, बंदगांव थाना के पुलिस पदाधिकारी, सैट 55 का सशस्त्र बल, सीआरपीएफ 60 क्यूआरटी, झारखंड जगुआर की 15वीं बटालियन तथा 194 बटालियन सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

रिपोर्ट : अनिल तिवारी, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें