16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के SNMMCH अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी, दो महिलाओं ने ऐसे दिया घटना को अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना

झारखंड के एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल धनबाद में एक नवजात बच्चे की चोरी हो गयी है. इस घटना को दो महिलाओं ने मिलकर अंजाम दिया है. पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

Jharkhand Crime News धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से मंगलवार अपराह्न करीब 3.19 बजे नवजात की चोरी हो गयी. यह जानकारी अस्पताल में फैलने के बाद हड़कंप मच गया. सभी लोग उस महिला को ढूंढ़ने में जुट गये, जो उस नवजात को लिए हुए थी. लेकिन वह ओपीडी के रास्ते बच्चे को लेकर भाग निकली. पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. उसके साथ एक और महिला और एक छोटी बच्ची भी थी.

क्या है मामला :

भूली डी ब्लाॅक की रहनेवाली गुड़िया देवी को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां दोपहर 2.30 बजे गुड़िया ने लड़के को जन्म दिया. प्रसव के बाद नवजात को उसकी दादी राधिका देवी को सौंप दिया गया. वह लेवर रूम के समीप बच्चे को लेकर खड़ी थी. तभी बगल में खड़ी महिला ने बताया कि उसके परिजन भी अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चा बहुत सुंदर है. कुछ देर के लिए खिलाने की बात कह उसने दादी से नवजात को अपनी गोद में ले लिया. इस बीच राधिका देवी अपना मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए वार्ड में गयी. तभी महिला नवजात को लेकर अस्पताल से भाग निकली.

दो महिला और एक बच्ची ने घटना को दिया अंजाम :

सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार पीली साड़ी पहनी हुई महिला गायनी से 3.19 बजे बच्चे को गोद में लेकर बाहर निकली और ओपीडी की ओर चल गयी. जाते-जाते उसने किसी को इशारा भी किया. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे वह ओपीडी से बाहर निकली. यहां पीछे से लाल साड़ी पहनी हुई एक महिला छोटी लड़की के साथ पहुंची. ओपीडी के बाहर में पहली महिला लाल साड़ी पहनी महिला को बच्चे को पकड़ा कर खुद तेज गति से बाहर निकल गयी. पीछे से दूसरी महिला बच्चे को आंचल में छुपा कर नाबालिग लड़की के साथ बाहर निकल गयी.

नर्स ने पहचाना महिला को :

नर्स ने सीसीटीवी में महिला की पहचान की है. नर्स ने पुलिस को बताया कि वह काफी देर से बच्चे को गोद में लेकर खिला रही थी. इसके बाद अचानक वह कहीं चली गयी. हो-हल्ला होने के बाद नर्स उसे खोजने के लिए बाहर तक गयी लेकिन वह नहीं मिली.

गुड़िया के दो बच्चे हैं :

गुड़िया के दो बच्चे है. एक लड़का व एक लड़की. तीसरा बच्चा लड़का होने से परिवार के लोग खुश थे. लेकिन यह खुशी एक घंटे भी नहीं रही. जन्म के करीब 40 मिनट के बाद ही बच्चे की चोरी हो गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel