Jharkhand Crime News: कोडरमा पुलिस ने परसाबाद स्थित निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन से लाखों रुपये के सामान की डकैती के मामले का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतर जिला आपराधिक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डकैती करने और माल खरीदने वाले शामिल हैं. इनके पास से 13 किलो ट्रांसफार्मर के तांबा का क्वायल, 40 किलो तांबा के रिंग आकार का तांबा तार, डकैती में प्रयोग लोहा का छैनी, हथौड़ी, तीन पीस हेक्सा ब्लेड, दो सबल, लोहे का एक चिमटा के अलावा जाली नंबर लगा दो पिकअप वाहन जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी कुमार गौरव ने दी.
गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार पिता स्वर्गीय रघुवीर साव निवासी सांडी थाना मांडु जिला रामगढ़, सिकंदर प्रसाद पिता खिरोधर महतो साकिन सिंदूर थाना कोर्रा जिला हजारीबाग, पारस प्रसाद सिन्हा पिता छोटेलाल सिन्हा गोला रोड चट्टी बाजार थाना जिला रामगढ, मो सदाम अंसारी पिता मो. सफी अंसारी निवासी हुवांग थाना मांडु जिला रामगढ़, सुमित कुमार पिता जितेंद्र भुइयां निवासी सोंडा बसती थाना भुरकुंडा जिला रामगढ़ व विकास कुमार पिता छोटेलाल प्रसाद साकिन रामगढ कैंट शामिल हैं.
एसपी श्री गौरव ने बताया कि गत 30 दिसंबर की रात अपराधियों ने परसाबाद में निर्माणाधीन पावर हाउस में लगे टांसफार्मर से दो क्वाइल जिसका वजन करीब 5/6 क्विंटल था काट लिया था. इस संबंध में थाना कांड संख्या-278/21 दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी.
Also Read: ठंड लगने से कोडरमा के नवलशाही में बिरहोर महिला की हुई मौत, मददगार की आस में घंटों बैठे रहे परिजन
डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने रामगढ़ व हजारीबाग के कई क्षेत्रों में छापामारी कर पूरा खुलासा किया. गिरफ्तार आरोपियों के अलावा घटना में शामिल महेंद्र रविदास पिता तेतर रविदास निवासी तोपा बस्ती थाना मांडु जिला रामगढ ने पुलिस के भय से चार जनवरी को रामगढ़ न्यायालय में एक पुराने केस में आत्मसमर्पण कर दिया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है.
एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में दो का आपराधिक इतिहास है. पारस प्रसाद सिन्हा रामगढ थाना कांड संख्या 156/21 व महेंद्र रविदास चाईबासा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 27/20 व खरौंधी गढ़वा थाना कांड संख्या 87/17 व 116/21 का पहले से आरोपी है. पारस ने ही डकैती के सामान की खरीदगी की थी. छापामारी दल में डीएसपी के अलावा पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, अनुसंधान कर्ता अमित कुमार के अलावा तकनीकी शाखा, क्यूआरटी गार्ड, थाना रिजर्व गार्ड के जवान व अन्य शामिल थे.
Posted By: Samir Ranjan.

