17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेलवे के फ्री WiFi को लोगों ने बनाया अश्लील कंटेंट डाउनलोडिंग का अड्डा, ऐसे खुली पोल

Indian Railways News: रेलवे स्टेशनों पर इंडियन रेलवे ने पैसेंजर की समस्या समाधान को रेल टेल (rail wire) से वाई फाई सुविधा देने का फैसला लिया था. रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर को वाई फाई सुविधा मुफ्त में मिलती है. मगर, पैसेंजर इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं.

Indian Railways News: रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर (यात्रियों) की अत्यधिक भीड़ के चलते मोबाइल पर इंटरनेट काम नहीं करता था. इससे पैसेंजर को काफी दिक्कत होती थी. जिसके चलते इंडियन रेलवे ने पैसेंजर की समस्या समाधान को रेल टेल (rail wire) से वाई फाई सुविधा देने का फैसला लिया था. रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर को वाई फाई सुविधा मुफ्त में मिलती है. मगर, पैसेंजर इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं. स्टेशनों पर सबसे अधिक अश्लील मूवी डाउनलोडिंग और देखने की बात सामने आई है. इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल की सिकंदराबाद स्टेशन पहले स्थान पर है, जबकि बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर अश्लील कंटेंट देखने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है.

इंडियन रेलवे ने पैसेंजर को स्टेशन-ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग, टाइम टेबल और जरूरी काम को इंटरनेट की सुविधा देने का फैंसला लिया था. मगर,पैसेंजर स्टेशन और ट्रेन में अश्लील कंटेंट देख रहे हैं. जिसके नेटवर्क को बैंडविदथ धीमी हो गई है. रेल टेल के एक अफसर ने बताया कि रेल सफर करने वाले पैसेंजर धीमी वाई फाई की शिकायत कर रहे थे. इसको लेकर जांच पड़ताल की गई. इसमें 35 फीसद अश्लील कंटेंट डाउनलोडिंग की बात सामने आई है. रेलवे रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख सेअधिक यूनिक पैसेंजर रेल वायर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.उनके गेटवे डाटा से अश्लील कंटेंट डाउनलोड और देखने का खुलासा हुआ है.इस मामले में एनईआर के सीपीआरओ और इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ से बात कर पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हुआ.

इंडियन गवर्नमेंट ने अश्लील वेबसाइट पर लगाई पाबंदी

कुछ वर्ष पूर्व इंडियन गवर्नमेंट ने अश्लील कंटेंट परोसने वाली तमाम वेबसाइट पर पाबंदी लगा दी है.मगर, इसके बाद भी पैसेंजर बीपीएन का इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट डाउनलोडिंग देख रहे हैं. पैसेंजर्स की इन हरकतों से रेलवे काफी परेशान है.

इन स्टेशन के पैसेंजर ने भी किया शर्मिंदा

अश्लील कैंटेट के मामले में इज्जतनगर रेल मंडल की सिकंदराबाद स्टेशन पहले नंबर पर है.मगर, हैदराबाद की विजयवाड़ा और तिरुपति स्टेशन भी आगे हैं.उत्तराखंड की स्टेशनों पर भी संख्या बढ़ी है, लेकिन दिल्ली की स्टेशनों पर अश्लील कंटेंट देखने वालों की संख्या सबसे कम है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें