22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioCloud पर ऐसे कर सकेंगे अपने फाइल्स को अपलोड, यहां जानिए क्या है आसान तरीका

JioCloud: मुकेश अंबानी ने 47वें एजीएम समारोह में 100जीबी जियोक्लाउड स्टोरेज फ्री देने का ऐलान किया है. ऐसे में जियोक्लाउड क्या है और आप अपने फाइल्स को कैसे इस ऐप पर अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए पढ़ते जाएं इस टेक टिप्स को अंत तक.

JioCloud: हाल ही में दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस के चेयरमैन ने अपने 47वें एजीएम समारोह में जियो क्लाउड वेलकम ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 100GB तक का क्लाउड स्टोरेज फ्री में मिलेगा. ऐसे में क्लाउड स्टोरेज क्या है और आप जियोक्लाउड स्टोरेज पर अपने फोटो, वीडियो, फाइल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को कैसे अपलोड करेंगे. इसके बारे में आज के इस लेख में जानेंगे.

JioCloud क्या है?

JioCloud एक क्लाउड अधारित स्टोरज ऐप है, जिसमें डिजिटली आप अपने वीडियो फोटोज और डॉक्यूमेंट्स को फोन से अलग सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं. इसका फायदा यह होता है कि अगर आपका फोन खो भी गया तो आप दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट की मदद से क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड किए गए फाइल्स और डॉकयूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं.

JioCloud पर कैसे करें अपने फाइल्स को अपलोड?

JioCloud पर अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको JioCloud ऐप को गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप को इस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें यहां पर ‘अपलोड (+)’ बटन पर क्लिक करके उस फाइल्स को सेलेक्ट करें जिसे क्लाउड स्टोरे पर अपलोड करना चाहते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर, आप सभी डेटा फाइल्स या कंटेंट चुने बिना अपलोड करना चाहते हैं, तो सेटिंग्स स्क्रीन पर जाएं और ऑटो बैकअप को चालू कर लें.

What is Cloud Storage: कितना सुरक्षित है क्लाउड स्टोरेज, जिसे लेकर Jio ने बढ़ा दी Apple और Google की टेंशन

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer

200 से कम में आते हैं JIO के ये दो सस्ते प्लान्स, मिलेगा रोजाना डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स FREE

WhatsApp पर बिना किसी को ब्लॉक किये ऐसे छिपाएं अपनी DP

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें