15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, दुकानों में लगायी आग, धारा 144 लागू, शांति समिति की बैठक आज

Jharkhand News: शरारती लोगों ने इचाक बाजार में एक समुदाय की तीन दुकानों में आग लगा दी, जबकि एक फल दुकान के सामान को तितर-बितर कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आज इचाक थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है.

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक दर्जी मोहल्ले में शरारती युवकों के कारण दो समुदायों के बीच होली के दिन जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें दर्जनों लोगों को चोटें लगी हैं. मामले को शांत कराने पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अशोक कपरदार का सिर पत्थरबाजी के क्रम में फट गया. इस घटना के बाद इचाक बाजार में तनाव बढ़ गया. बाद में कुछ शरारती लोगों ने इचाक बाजार में एक समुदाय की तीन दुकानों में आग लगा दी. शनिवार रात से ही इचाक प्रखंड में धारा 144 लगा दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आज इचाक थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है.

स्थिति नियंत्रण में है

घटना की सूचना मिलते ही इचाक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति नियंत्रण न होता देख एसपी को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर एसपी चौथे मनोज रतन, डीएसपी राजीव कुमार, एसडीओ, बीडीओ, सीओ जिला बल के जवान के साथ रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रण किया. अग्नि शमन के जरिए दुकान में लगी आग को बुझाया गया. घटना के बाद इचाक बाजार एवं दर्जी मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने शरारत करने वालों को चिन्हित कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मंजूर आलम की रेडिमेट कपड़ा दुकान, पेडवा मियां एवं राशिद मियां की फल दुकान, चुन्नू मियां एवं गुड्डू मियां की सब्जी दुकान को नुकसान पहुंचा है.

Also Read: Holi 2022: झारखंड में होली पर पसरा मातम, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

इचाक प्रखंड में निषेधाज्ञा

मामला बढ़े नहीं, इसे ध्यान में रखते हुए एसडीओ ने शनिवार रात से ही इचाक प्रखंड में धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने इचाक प्रखंडवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. इधर, हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसपी चौथे मनोज रतन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. आज रविवार को साढ़े तीन बजे इचाक थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर दो गुटों में हुई झड़प, शांत कराने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी चोटिल

रिपोर्ट: रामशरण शर्मा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel