13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर आज फिर सुनवाई

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आज आरोपी आनंद गिरी की जमानत पर कोर्ट ने सुनवाई होगी.

Prayagraj News: बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में अभियुक्त बनाया गए आनंद गिरी की जमानत पर आज कोर्ट ने सुनवाई होगी. ये सुनवाई विशेष न्यायाधीश मृदुल कुमार मिश्रा की कोर्ट में होगी.

महंत की संदिग्ध मौत के बाद से ही आनंद गिरी को हरिद्वार से हिरासत में ले लिया था. गौरतलब है कि तत्कालीन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को मठ के आगंतुक कक्ष में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. इस मामले में महंत के कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था.

सीबीआई कर रही मामले की जांच

महंत नरेंद्र गिरि के कथित मौत की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में आनंद गिरी समेत तीनों अभियुक्तों को जांच के लिए रिमांड पर भी लिया था. इसके साथ ही सीबीआई ने बाघंबरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि महाराज और सेवादारों से भी कई राउंड पूछताछ की थी.

इस मामले में सीबीआई ने आनंद गिरि के लाई डिटेक्ट टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सीजीएम कोर्ट में आवेदन किया था. जिसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन कर चुके है. जिसे कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था. आज एक बार फिर आनंद गिरी की जमानत पर विशेष न्यायाधीश मृदुल कुमार मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई होगी. आनंद गिरि की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव और अधिवक्ता विजय द्विवेदी कोर्ट में पक्ष रखेंगे.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें