10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh News : आखिर क्यों बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद नाराज है अपने क्षेत्र के डीएसपी से, वायरल ऑडियो में हुआ खुलासा

विधायक एक व्यक्ति से बात कर रही हैं, जिसे वह बंटी अंकल कह रहीं हैं. उक्त व्यक्ति से विधायक साफ कह रही हैं कि आप लोग के बोलने पर इस डीएसपी को यहां लाये, लेकिन इसने बड़कागांव को नरक बना दिया है. अब आप लोग की जवाबदेही बनती है कि डीएसपी को समझायें. ऑडियो में विधायक कह रही हैं कि : डीएसपी से आप लोग जा कर कहिए कि 17 बार आप लोग हमारे पास आये, तब उसको हम बड़कागांव लाये हैं.

MLA Amba Prasad Viral Audio, Hazaribagh Barkagaon News हजारीबाग : बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ( Amba Prasad Mla) अपने क्षेत्र की डीएसपी से नाराज हैं. विधायक की नाराजगी का कारण है कि डीएसपी उनके लोगों का ट्रैक्टर पकड़ रहे हैं. विधायक की मौजूदगी में मंगलवार को ड्राइवर थाना से आठ ट्रैक्टर जबरन ले भी गये. इधर, अंबा प्रसाद का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि बड़कागांव के डीएसपी सपोर्ट नहीं करते हैं. पतरातू का डीएसपी अच्छा है, कुछ पैरवी करते हैं, तो सुन लेते हैं. बड़कागांव के डीएसपी विरोधी से मिल कर अपनी दुकान चला रहे हैं.

विधायक एक व्यक्ति से बात कर रही हैं, जिसे वह बंटी अंकल कह रहीं हैं. उक्त व्यक्ति से विधायक साफ कह रही हैं कि आप लोग के बोलने पर इस डीएसपी को यहां लाये, लेकिन इसने बड़कागांव को नरक बना दिया है. अब आप लोग की जवाबदेही बनती है कि डीएसपी को समझायें. ऑडियो में विधायक कह रही हैं कि : डीएसपी से आप लोग जा कर कहिए कि 17 बार आप लोग हमारे पास आये, तब उसको हम बड़कागांव लाये हैं.

डीएसपी को समझा दीजिए. वह ऑडियो में यह भी कहते सुनी जा सकती हैं कि : डीएसपी से कह दीजिए अगर मेरे आदमी का ट्रैक्टर पकड़ा गया, कार्रवाई हो गयी, तो हम सीधा लग जायेंगे, सप्ताह भर टाइम देंगे. विधायक के कहने का मतलब साफ है कि वह डीएसपी को यहां नहीं रहने देंगी. हटवा देंगी.

ऑडियो में बंटी और अंबा प्रसाद के बीच बातचीत के अंश

अंबा : झेल रहे हैं हमलोग, हमलोग के सिर्फ विरोधी लोग के साथ मिल कर काम कर रहे हैं और हमलोग का कोई भी बात…ऐसा लगता है जैसे न हमलोग अपोजिट सरकार चल रहा है और उनको बोलना पड़ रहा है, इतना हमको कष्ट पतरातू में नहीं होता है. हजारीबाग या कहीं नहीं होता है, पुराना डीएसपी मेरा ज्यादा अच्छा था.

बंटी : हूं

अंबा : आप लोग पैरवी किये, आप लोग का एक बात हमलोग का परिवार का कोई भी सदस्य एक बार में सुनता है. ई लोग सब हमलोग का एंटी लोग के साथ मिल कर अपनी दुकान चलाते हैं. और अब क्या बोलते हैं, रात में ट्रैक्टर-उक्टर सब हमलोग का आदमी का पकड़वाये हैं. तो ऐसे हमलोग कमजोर हो जायेंगे, आप लोग कभी इस तरह से पैरवी मत कीजियेगा. आप लोग की पैरवी सुने, केवल आप ही की पैरवी सुने. पापा बोले, बंटी अंकल बोल रहे हैं, उसको ले आओ. ले आओ बाबू, तो आप लोग की जवाबदेही भी तो बनती है. डीएसपी को समझा दें.

बंटी : हम तो बड़ी दिन से बात नहीं किये हैं. वैसा होगा तो हम जायेंगे बड़कागांव बात करेंगे भइया से.

अंबा : जायेंगे क्या, अभी देखिए, किसी का सर उर फोड़ दिये वहां पर मार के, खूब मीडिया में वायरल हो रहा है.

बंटी : कब का बात है ई

अंबा : कल रात की बात है. रोज का तो कुछ ना कुछ बात है, लेकिन अभी तो ऐसी बात है कि क्या बतायें. मतलब अब ऐसा है कि इतना सारा आदमी लोग के घर के बाहर से हमलोग के एरिया में, बरवाडीह का एरिया में ट्रैक्टर, घर के बाहर से ट्रैक्टर गायब कर थाना में डाला है.

बंटी : हूं, अच्छा तो आज चल जाते हैं हम.

अंबा : जाइयेगा, तो चले जाइयेगा, लेकिन ई वाला मैटर तो सॉल्व नहीं होगा ना, फोन पर बात कर उसको बोलिए कि एक बार में वो फैमिली हमलोग का बात सुनता है, आपके लिए 17 बार उसके पास गये होंगे, विधायक के पास, बोलने के लिए कि आपको लाया जाये और आप आ के विरोध में काम करियेगा, सपोर्ट नहीं मिलता है आपसे, तो हमलोग का नाक कट रहा है ना. फिर कल को कुछ पैरवी कीजियेगा तो हमलोग थोड़े लायेंगे. अपना आदमी लायेंगे, तब आप लोग का आदमी, उसका कोई जिम्मेदारी आप लोग नहीं ले सकते हैं,

बंटी : हूं

अंबा : अभी आखिर पब्लिक का ही ना काम कराने में हमको दिक्कत हो रहा है.

बंटी : हूं, हूं, हूं

अंबा : मेरा पर्सनल थोड़े है कुछ. आज कैसे डीएसपी पतरातू में है, सो किसी का कुछ पैरवी के लिए, कुछ पकड़वाता है, तो कैसे हम छुड़वा देते हैं.

बंटी : हूं, हूं, ठीक है, तो हम….

अंबा : हमको पैरवी-वैरवी मत कीजियेगा बंटी अंकल, इस तरह का अधिकारी आप लोग दिये हैं, झेल रहे हमलोग, कुढ़ रहे हैं, पहले तो खुश हो गये कि आया है बड़कागांव में निश्चिंत हो गये हम, लेकिन पूरा बड़कागांव नरक बन गया है मेरा.

बंटी : ना, ना वैसा तो नहीं है, बात कर लेते हैं हम, जायेंगे तो.

अंबा : जायेंगे, तो उस समय तक तो बहुत लेट हो जायेगा. मेरा आदमी लोग का अगर गाड़ी चला गया, अगर कार्रवाई हो गया तो हम तो सीधा है सो लग जायेंगे, एक हफ्ता पूरा अपना टाइम दे देंगे.

बंटी : हूं, ठीक है हम जाते हैं, आज अपने से जायेंगे.

अंबा : बात कर लीजिये, फोन पर बात कर लीजिये, जाने से फायदा नहीं है, जाने तक उस टाइम तक बहुत लेट हो जायेगा.

बंटी : हूं

अंबा : उनको भी लग रहा है ना कि वो रिटायर्ड करनेवाले हैं, तो उनको भी ज्यादा टेंशन है नहीं

बंटी : हां, तीन, चार, पांच महीना बचा हुआ है.

अंबा : थोड़ा समझाइये उनको, बताइये कि आपलोग के कहने पर हमलोग लाये हैं, थोड़ा सपोर्ट में रहे. बहुत विश्वास किये हैं आप लोग का रिकमंडेशन पर. आप लोग बोल रहे हैं,तो गलत नहीं हो सकता है. हमलोग का पुराना डीएसपी बहुत अच्छा था.

बंटी : अच्छा ठीक है, जायेंगे.

विधायक अंबा का मासूम सा जवाब

इस खबर के बाबत पूछे जाने पर विधायक अंबा प्रसाद का मासूम सा जवाब आया. विधायक ने कहा कि ऐसे किसी ऑडियो की जानकारी हमें नहीं है, खेल – खेल में बात हो गयी होगी. हमारे डीएसपी अच्छे हैं. मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी हुई है, इसकी भी जानकारी मुझे नहीं है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें