35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Karnataka Fort: कर्नाटक के इन फेमस फोर्ट को आपने देखा क्या, विदेश से भी आते हैं पर्यटक

Karnataka Fort: कर्नाटक अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति किलों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कर्नाटक में मौजूद कुछ फोर्ट के बारे में, जहां आपको जरूर घूमने जाना चाहिए.

Undefined
Karnataka fort: कर्नाटक के इन फेमस फोर्ट को आपने देखा क्या, विदेश से भी आते हैं पर्यटक 6

Karnataka Fort: कर्नाटक अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति किलों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.  हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कर्नाटक में मौजूद कुछ फोर्ट के बारे में, जहां आपको  जरूर घूमने जाना चाहिए.

Undefined
Karnataka fort: कर्नाटक के इन फेमस फोर्ट को आपने देखा क्या, विदेश से भी आते हैं पर्यटक 7

चित्रदुर्ग फोर्ट

कर्नाटक अगर आप घूमने जा रहे हैं तो चित्रदुर्ग फोर्ट जरूर जाएं. इसे ब्रिटिश काल में चीतलदुर्ग के नाम से जाना जाता था. यह देखने में बेहद विशाल किला है, जो पहाड़ियों में फैला हुआ है.  इसका निर्माण11वीं और 13वीं शताब्दी के बीच हुआ था. बता दें चित्रदुर्ग फोर्ट 1500 एकड़ में फैला हुआ है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

Undefined
Karnataka fort: कर्नाटक के इन फेमस फोर्ट को आपने देखा क्या, विदेश से भी आते हैं पर्यटक 8

बीदर फोर्ट

अगर आप कर्नाटक में हैं तो बीदर किला घूमना न भूलें. इसे 8वीं शताब्दी में बनवाया गया था. लेकिन 20वीं सदी के मध्य में जब हैदराबाद राज्य का विभाजन हुआ, तो बीदर किला नवगठित राज्य मैसूर, जो अब कर्नाटक है, का हिस्सा बन गया. इसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. 

Also Read: Shah Rukh Khan Favourite Destinations: किंग खान शाहरुख को कहां घूमना पसंद है, यहां जानिए
Undefined
Karnataka fort: कर्नाटक के इन फेमस फोर्ट को आपने देखा क्या, विदेश से भी आते हैं पर्यटक 9

कित्तूर चेन्नम्मा फोर्ट

कर्नाटक का फेमस किला कित्तूर चेन्नम्मा फोर्ट है. जो बेलगाम से 50 किमी दूर है. यह एक छोटा शहर है और अपने कई पुराने महलों, स्मारकों और मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है. रानी चेन्नम्मा अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की नेता थीं. कित्तूर में एक संग्रहालय भी है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं.

Undefined
Karnataka fort: कर्नाटक के इन फेमस फोर्ट को आपने देखा क्या, विदेश से भी आते हैं पर्यटक 10

बादामी फोर्ट

कर्नाटक में घूमने के लिए बादामी फोर्ट है. इसे 543 में चालुक्य राजा पुलकेशी ने बनवाया था. बादामी फोर्ट 540 ईस्वी से 757 ईस्वी तक चालुक्य राजधानी था. इस किले से पूरे शहर के शानदार दृश्य देखा जा सकता है.

Also Read: Shah Rukh Khan Favourite Destinations: किंग खान शाहरुख को कहां घूमना पसंद है, यहां जानिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें