13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gulzar B’day : ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ से लेकर ‘दिल तो बच्चा है जी’, सुनें गुलजार के ये सुपरहिट गाने

Happy Birthday Gulzar: मशहूर गीतकार-फिल्मकार और शब्‍दों के जादूगर गुलजार साहब आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे है. 18 अगस्‍त 1934 को अब पाकिस्तान के पंजाब में पड़ने वाले झेलम जिले के दीना गांव में उनका जन्म हुआ था. दिल छू लेने वाले शब्दों के इस्तेमाल से जज्बातों को सामने रखना ही गुलजार की ताकत है. गुलज़ार ने कई सुपरहिट गाने लिखें हैं, जिसें सुनते ही आप इनमें खो जाएंगे.

Happy Birthday Gulzar: मशहूर गीतकार-फिल्मकार और शब्‍दों के जादूगर गुलजार साहब आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे है. 18 अगस्‍त 1934 को अब पाकिस्तान के पंजाब में पड़ने वाले झेलम जिले के दीना गांव में उनका जन्म हुआ था. दिल छू लेने वाले शब्दों के इस्तेमाल से जज्बातों को सामने रखना ही गुलजार की ताकत है. गुलज़ार ने कई सुपरहिट गाने लिखें हैं, जिसें सुनते ही आप इनमें खो जाएंगे.

गुलजार ने प्रेम के हर भाव के लिए गीत लिखे और इन गीतों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली. उन्हें फिल्म जगत का सर्वोच्च दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार, नेशनल फिल्म अवॉर्ड और एकेडमी अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया. तो चलिए गुलजार साहब के इस जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके कुछ सदाबहार गाने जो कभी भूले नहीं जा सकते.

1. तुझसे नाराज नहीं जिंदगी

2. ऐ जिंदगी गले लगा ले

https://www.youtube.com/watch?v=0BXqAnZWqdQ&feature=youtu.be

3. तुम आ गए हो

5. तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं

6. दिल तो बच्चा है जी

7. कजरा रे

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें