19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओड़िशा बनाएगा देश को मालामाल, इन तीन जिलों में मिले सोने के भंडार के संकेत

जम्मू कश्मीर में लिथियम का भंडार मिलने के बाद भारत को एक और बड़ा जैकपॉट हाथ लग सकता है. दरअसल, ओड़िशा के तीन जिलों में सोने के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं.

Gold Reserve indication in Odisha: जम्मू-कश्मीर में लिथियम के भंडार मिलने के बाद भारत के लिए अब ओड़िशा से बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, ओड़िशा के तीन जिलों में सोने के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. भारतीय़ भूवज्ञानिक सर्वेक्षण और ओड़िशा के भूविज्ञान निदेशालय द्वारा किए गए सर्वे में ओड़िशा के देवगढ़, क्योंझर और म्यूरभंज में सोने के भंडार मिलने के संकेत सामने आए हैं.

खनन मंत्री ने दी जानकारी

ओड़िशा में सोने के भंडार होने के संकेत की जानकारी प्रदेश के खनन मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक ने दी. दरअसल, ओड़िशा विधानसभा में ढेंकनाल से विधायक सुधीर कुमार सामल ने सोने के भंड़ार से जुड़ा एक सवाल खनन मंत्री से किया. इस सवाल का जवाब देते हुए खनन मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक ने बताया कि ‘जीएसआई ने पिछले 2 सालों में देवगढ़, क्योंझर और म्यूरभंज में एक सर्वे किया था. इन तीनों जिलों में सोने के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि तीनों जिलों में सोन के भंडारों में कितनी मात्रा में सोना है’.

1970-80 में भी किया था सर्वे

ओड़िशा के जिन इलाकों में सोने के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. उनमें क्योंझर जिले का दिमिरिमुंडा, कुशकला, गोटीपुर, गोपुर, मयूरभंज जिले का जोशीपुर, सुरियागुडा, रुआंसिला, धुशूरा पहाड़ी और देवगढ़ जिले का अदास शामिल है. वहीं आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब इन इलाकों में सोने के भंडार की तलाश में सर्वे किया गया है. इससे पहले 1970-80 के दशक में भी भूविज्ञान निदेशालय और जीएसआई ने सर्वे किया था. हालांकि उसके रिजल्ट सार्वजनिक नहीं किए गए थे.

Also Read: Odisha News: पानपोष और बणई में इस साल भी गर्मी में पेयजल की किल्लत रहेगी बरकरार, जानिए क्या है कारण
जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का भंडार

ओड़िशा के अलावा जम्मू-कश्मीर में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है. भारत के लिए लिथियम का भंडार मिलना किसी जैकपॉट से कम नहीं है. जम्मू-कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम मिला है. यह चिली और ऑस्ट्रेलिया के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम का भंडार है. लिथियम भंडार की स्थिति में चिली 93 लाख टन के साथ पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया 63 लाख टन के साथ दूसरे नंबर पर आता है. अब देश में 59 लाख टन लिथियम भंडार मिलने के बाद इस लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel