14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : 45 हाथियों के झुंड ने पंदनाखुर्द में मचाया उत्पात, मकानों को किया क्षतिग्रस्त

बिरनी प्रखंड के माखमरगो पंचायत के पंदनाखुर्द में 40 हाथी व उसके पांच बच्चों ने रविवार की शाम जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान कई लोगों के घरों की चहारदीवारी और खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बिरनी प्रखंड के माखमरगो पंचायत के पंदनाखुर्द में 40 हाथी व उसके पांच बच्चों ने रविवार की शाम जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान कई लोगों के घरों की चहारदीवारी और खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी के उत्पात से भयभीत है. हाथियों के झुंड ने विकास पासवान व किरण कुमारी का खिड़की तोड़ते हुए ईंट से बनी मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, अर्जुन पासवान का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर बना खाना को चट कर गये. कौशल्या देवी पति नुनूलाल पासवान का दरवाजा, धानेश्वर पासवान व हीरालाल पासवान की खिड़की, इंद्र पासवान का दरवाजा तोड़ दिया. कार्तिक राम उर्फ बेला की दीवार तोड़कर घर के अंदर रखा एक क्विंटल चावल चट कर गया. यहां झुंड ने ड्रेसिंग टेबुल, आलमीरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मीना देवी पति बालदेव राम के बाथरूम व घर का दरवाजा भी तोड़ दिया.

फसलों को रौंदकर किया बर्बाद

झुंड ने तीरथ पासवान के खलिहान में काटकर रखा धान को चट कर गया. वहीं, भीखी पासवान के जमीन पर 2 कट्ठा में लगा आलू फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि हाथियों के झुंड में 45 हाथी शामिल हैं. हाथी रविवार सात बजे शाम गांव में प्रवेश कर चिघांड़ने लगे. इससे वह भयभीत हो गये. इसके बाद हाथियों के झुंड ने लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने घरों से भागकर छत पर चढ़कर, तो कई ने घर के कोने में दुबक कर जान बचायी. घटना की सूचना स्थानीय पंसस के पति बिनोद पासवान को दिया. उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी. घटना के तीन घंटे बाद लगभग 10 बजे रात वन विभाग के कर्मी दो वाहन से सायरन बजाते पहुंचे और हाथियों के झुंड को गांव से बाहर निकाला. वन विभाग के उप वन परिसर पदाधिकारी अबोध महथा ने कहा पीड़ित परिवार से आवदेन मांगा गया है. विभाग से मुआवजा दिलाया जायेगा.

15 दिनों से हाथियों का झुंड क्षेत्र में मचा रहा है तबाही

मालूम रहे कि हाथियों का झुंड लगातार बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में तबाही मचा रहा है. हाथियों के आतंक से क्षुब्ध लोगों ने चानो निवासी पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों को आठ घंटा बंधक बना लिया था. डीएफओ व विधायक की पहल पर वन विभाग के अधिकारियों ग्रामीणों ने छोड़ा. इसके बाद भी हाथियों का आतंक जारी है.

Also Read: गिरिडीह : बेंगाबाद चौक से उचक्कों ने एक माह में उड़ाये ढाई लाख रुपये

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel