37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में खेत से मिला तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल हुआ पांच नरमुंड, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बकरी चराने गए लोगों ने खेत में नरमुंडों को देखा. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि नरमुंडों का इस्तेमाल खेत में किसी तांत्रिक क्रिया में किया गया था. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

बिहार के हाजीपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. मंगलवार को खेत में बकरी चरा रहे लोगों को खेत में पांच नरमुंड मिले. पांचों नरमुंड लाल कपड़े में लपेटकर रखे हुए थे. लोगों को आशंका है कि नरमुंडों का इस्तेमाल खेत में तांत्रिक क्रिया करने के लिए किया गया था. बताया जा रहा है कि मामला वैशाली थाना क्षेत्र के अबुल हसनपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि बकरियां चराने गए लोगों ने जब नरमुंडों को खेत में देखा तो वो डरकर वापस गांव में आ गए. इसके बाद ये बात जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. फिर लोगों की भीड़ खेत में नरमुंडों को देखने के लिए जूटने लगी. स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई.

पहले भी वहां रखा मिला था नरमुंड

खेत में जिस स्थान पर मंगलवार को नरमुंडा मिला है उसके पास स्थानीय महिला बाला देवी का खेत है. वो महिला उस खेत पर खेतीबाड़ी का काम करती है. उसने बताया कि अभी कुछ वक्त पहले भी उसी स्थान पर नरमुंड रखा हुआ मिला था. इससे उसे डर लगा मगर अब वो आसपास के खेतों में आराम से काम कर लेती है. इस बात की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद जांच में नया एंगिल जुट गया है. पुलिस मामले में गांव के लोगों से बातचीत कर रही है. साथ ही, आसपास के अपने खबरी नेटवर्क को भी एक्टिव किया है. वहीं, अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आज ही इस बात की जानकारी मिली थी और वो यहां मिले नरमुंडों को देखने के लिए आए हैं. उन्होंने भी यह आशंका जाहिर की है कि इनका इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं में की गई होगी.

कई पहलुओं पर पुलिस कर रही है जांच

स्थानीय पुलिस के अनुसार वो कई पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सबसे बड़ी बात है कि ये नरमुंड कहां से आए. बताया जा रहा है कि नरमुंड बेचने के लिए एक पूरा नेटवर्क एक्टिव है जो तांत्रिक क्रिया करने वालों को जरूरत पड़ने पर नरमुंड दिलाता है. इन गर मुंडों की कीमत पुरूष, स्त्री, बच्चे या उम्र के उपर निर्भर करती है. पुलिस तांत्रिक की तलाश करके पूरे नेटवर्क को पकड़ने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें