19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आप सिंगल हैं या रिलेशनशिप में ? इलियाना डिक्रूज ने फैन के सवाल का दिया ऐसा जवाब

fans asks ileana dcruz is she is single or in relationship : अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल पूछने का सेशन रखा था. इस दौरान अधिकांश प्रशंसकों ने अभिनेत्री के साथ एक मजेदार बातचीत की. इस दौरान एक प्रशंसक ने इलियाना से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछ लिया.

fans asks ileana dcruz is she is single or in relationship : अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल पूछने का सेशन रखा था. इस दौरान अधिकांश प्रशंसकों ने अभिनेत्री के साथ एक मजेदार बातचीत की. इस दौरान एक प्रशंसक ने इलियाना से उनकी निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछ लिया. अभिनेत्री का जवाब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रशंसक ने उनसे पूछा, “आप सिंगल हैं या रिलेशनशिप में हैं ?” इलियाना डिक्रूज ने लिखा, “ठीक है, हम नासमझ नहीं हैं ?” अपनी झुंझलाहट दिखाने के लिए अभिनेत्री ने एक जानवर की नाक और मुंह की एक छवि का भी इस्तेमाल किया.

पिछले दिनों खबरें थी कि इलियाना डिक्रूज और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि इलियाना और ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू के रिश्‍ते में दरार आ गई है. खबरें तो यह भी थी कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली है. लेकिन फिर दोनों के रिश्‍ता टूटने की खबरें आईं. हाल ही में इलियाना ने एंड्रयू नीबोन की सारी फोटोज डिलीट कर दी थी.

एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने कहा था कि वह बिल्‍कुल नहीं चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर गॉसिप हो. पिछले दिनों उनकी प्रेग्‍नेंसी को लेकर भी अफवाहें उड़ी थी. उन्‍होंने एक पोस्‍ट शेयर कर कैप्‍शन में लिखा था- अच्‍छी बातों को सुनों और बुरी बातों को इग्‍नोर करो.’ इलियाना ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी, लेकिन बीते दिनों इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए एंड्रयू को ‘Hubby’ लिखा था. इसके बाद से ही कयास लगाये जाने लगे कि दोनों ने शादी कर ली है.

Also Read: हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच आ गई है दूरी ? अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब

इलियाना ने फिलहाल अपने बिजी वर्क शेड्यूल से ब्रेक ले रखा है और लाइमलाइट से दूर होकर सुकून के पल बिता रही हैं. इसके पहले भी वह फैंस के साथ अपने कुछ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. बता दें कि इलियाना लंबे समय से उनके बॉयफ्रेंड रहे एंड्रयू नीबोन से अलग हो गयी हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आगे वह अभिषेक बच्चन के ऑपोजिट ‘द बिग बुल’ में नजर आयेंगी. इस फिल्म में निकिता दत्ता, लेखा प्रजापति और सोहम शाह जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel