13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से लंबित लोहरदगा-किस्को- रिचुघुटा पथ निर्माण पर झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जतायी नाराजगी

झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को लोहरदगा में हुई. समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों पर चर्चा हुई. वहीं, लोहरदगा-किस्को मोड़-रिचुघुटा पथ का निर्माण कार्य वर्षों से लंबित होने पर नाराजगी जतायी और 30 नवंबर, 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया.

Jharkhand News (लोहरदगा) : झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. समिति द्वारा पथ प्रमंडल, लोहरदगा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. इसमें पथ प्रमंडल, लोहरदगा के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि वर्तमान में चार पथ निर्माण और चार पुल निर्माण का कार्य जारी है. समिति द्वारा लोहरदगा-किस्को मोड़-रिचुघुटा पथ का निर्माण कार्य वर्षों से लंबित होने पर नाराजगी जतायी. साथ ही इसे 30 नवंबर, 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया.

समिति द्वारा ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान सेन्हा में कोयल नदी पर पुल निर्माण और मन्हो-भक्सो पथ में पुल निर्माण का कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण करने व निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों पालन करने का निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य प्रमंडल, लोहरदगा द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति को लेकर रोष व्यक्त किया गया और एक सप्ताह में सभी योजनाओं के कार्य प्रगति की वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.

समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 में पंचायती राज के पंचायत समिति और ग्राम पंचायत की योजनाओं में 15वें वित्त की राशि खर्च नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया. समिति द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता की योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. MVS मद की राशि खर्च नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया और स्वीकृत चापाकलों को पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Durga Puja 2021 : मां दुर्गा की प्रतिमा व कलश यात्रा को लेकर डीसी से मांगी अनुमति, पूजा समिति ने दिया ये भरोसा

खनन पदाधिकारी को जिला में कैटेगरी-2 बालू घाटों की निलामी के लिए सरकार को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग को कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी का निर्देश दिया गया. इस संबध में डाॅ शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि जिले में 79 गैस पाइपलाइन सिस्टम युक्त बेड, 12 SNCU बेड, 24 वेंटीलेटर जिसमें 12 इंस्टाॅल्ड हैं, DRDO की मदद से PSU प्लांट लगाये जाने की तैयारी, 5 ICU, प्रशिक्षित चिकित्सक आदि की तैयारी है.

बताया गया कि कोविड से बचाव के लिए अब तक लोहरदगा जिला में 1 लाख 53 हजार 127 लोगों को कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज और 42 हजार 586 लोगों को सेकेंड डोज दी गयी है. जिला में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां सभी जगह डाॅक्टर्स उपलब्ध हैं. सदर अस्पताल में कुल 22 डाॅक्टर्स हैं.

बैठक में नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएम आवास 4717 लक्ष्य है. समिति द्वारा निर्देश दिया गया कि 14वें वित्त आयोग का पैसा बहुत खर्च नहीं हुआ है. इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करें. PCC का वार्ड 11,18,19 व 21 में निर्माण कार्य पूर्ण करने और सोलर एनर्जी वेस्ट प्लांट को नवंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड से पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, हथियार के साथ नक्सली पर्चा भी बरामद

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 401 पीडीएस में 378 ऑनलाइन हैं. 23 नेटवर्क क्षेत्र में ऑफलाइन राशन दिया जा रहा है. झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 20,998 लक्ष्य था जिसमें 32,515 लोगों को जोड़ा गया है. 54,702 अंत्योदय और 37,3781 पीएच कार्ड हैं. 2 लाख क्विंटल लक्ष्य था जिसमें सभी को भुगतान कर दिया गया. समिति ने निर्देश दिया कि SDO जांच करें कि धान अधिप्राप्ति में 100 क्विंटल से ज्यादा धान कितने लोगों ने दिया है.

उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अगस्त तक 23.32 फीसदी राजस्व की वसूली हुई है. यहां उत्पाद की 16 दुकानें हैं. समिति द्वारा उत्पाद अधीक्षक को मार्च 2022 तक लक्ष्य पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया गया. वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 150 एकड़ में 70 हजार पौधे लगाये गये हैं. वहीं, सड़क किनारे 22 किमी में 2200 पौधे लगाये गये हैं. समिति द्वारा पौधों को बचाये जाने का निर्देश भी दिया गया.

बैठक में समिति के सदस्य लंबोदर महतो, डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण व एग्जिक्यूटिव इंजीनियर उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : 10 करोड़ की लागत से हजारीबाग के स्टेट टैक्स ऑफिस में दिखेगा बदलाव, पुराने भवन की स्थिति जर्जर

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें