मुख्य बातें
Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल है. इन दिनों सैफ-करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ इटली वेकेशन पर है. करीना ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसका कैप्शन आपका ध्यान खींच लेगा. तसवीर में तैमूर और जेह को खोजने में थोड़ा वक्त लगेगा. वहीं, प्रीति जिंटा ने अपने बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ के मुंडन समारोह के बाद की तसवीरें शेयर की. साथ ही उन्होंने दिल छूने वाला पोस्ट भी लिखा. वहीं, सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से साइरस ब्रोचा से बाहर आ गए है.
