29.1 C
Ranchi
Advertisement

Entertainment News: रवीना टंडन की बेटी ने बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, जानिये क्या कहा स्टारकिड ने

Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल है. इन दिनों सैफ-करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ इटली वेकेशन पर है. करीना ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसका कैप्शन आपका ध्यान खींच लेगा. तसवीर में तैमूर और जेह को खोजने में थोड़ा वक्त लगेगा. वहीं, प्रीति जिंटा ने अपने बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ के मुंडन समारोह के बाद की तसवीरें शेयर की. साथ ही उन्होंने दिल छूने वाला पोस्ट भी लिखा. वहीं, सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से साइरस ब्रोचा से बाहर आ गए है.

लाइव अपडेट

सायरा बानू ने दिलीप कुमार को किया याद

रवीना टंडन की बेटी ने बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी

स्त्री 2 का फर्स्ट लुक आउट, इस बार 'ओ स्त्री रक्षा करना'

स्त्री 2 की शूटिंग शुरू हो गई है और इस बार स्त्री के लिए संदेश 'ओ स्त्री कल आना' नहीं है, बल्कि 'हे स्त्री रक्षा करना' है. फिल्म की घोषणा सोमवार को हुई और इसमें दीवार पर 'लापता' पोस्टर के साथ चंदेरी की एक शांत गली दिखाई गई. वीडियो में दीवारों पर 'कल आना' शब्दों के स्थान पर 'रक्षा करना' दिखाया गया है, जो 2018 की फिल्म स्त्री में दिखाया गया था. इसके बाद फिल्म की थीम 'सरकटे का आतंक' है.

मुंबई एयरपोर्ट पर फैन संग जमकर थिरकीं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया को हाल ही में रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म जेलर के हिट गाने कावला में देखा गया था. इस महीने की शुरुआत में यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को पहले ही 24 मिलियन व्यूज और 732K लाइक्स मिल चुके हैं. मंगलवार को तमन्ना को मुंबई एयरपोर्ट पर शहर से बाहर उड़ान भरते हुए देखा गया. इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी अकाउंट द्वारा साझा किए गए वीडियो में, तमन्ना को टर्मिनल गेट की ओर जाते देखा गया क्योंकि वहां तैनात फोटोग्राफरों ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा. एक्ट्रेस का एक फैन उनके गाने Kaavaalaa पर डांस करना चाहता था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनकी बात मानी और जमकर डांस किया.

कॉफी विद करण सीजन 8 के ये होंगे पहले गेस्ट

अर्जुन बिजलानी ने खरीदी नई कार

कियारा का नाम सुन शर्म से लाल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

द आर्चीज के नये स्टारकास्ट

उर्फी जावेद ने पैपराजी को दी ये सलाह

डैशिंग लुक में रणबीर कपूर

ब्लैक आउटफिट पर सुपरहॉट लगी श्रुति हासन

इन कंटेस्टेंट को देख फैंस को आई सिड-सना की याद

आलिया भट्ट ने कितने महीने में कम किया वजन

राहा की डिलीवरी के बाद आलिया भट्ट का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. यह पिछले कुछ समय से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. तुम क्या मिले गाने में आलिया सह-कलाकार रणवीर सिंह के साथ स्टनिंग केमिस्ट्री में दिखी. दिलचस्प बात यह है कि आलिया ने यह बताया कि उन्होंने इस गाने की शूटिंग अपनी डिलीवरी के ठीक चार हफ्ते बाद की थी. अपने पहले व्लॉग में, अभिनेत्री ने साझा किया, "मैं postpartum के छह सप्ताह बाद ही वर्कआउट शुरू कर पाई और हमने बहुत धीमी शुरुआत की और चार महीने में वेट कम कर लिया.

72 हूरें का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरन सिंह की 72 हुरें 7 जुलाई को रिलीज़ हुई थी. फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. फिल्म सोमवार को 50 लाख रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन 72 हुरें ने केवल 25 लाख रुपये कमाए और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए संघर्ष किया. पहले दिन, 72 हुरें ने 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 0.45 करोड़ रुपये और तीसरे दिन केवल 0.47 करोड़ कमाये थे. फिल्म को हिंदी बेल्ट में कुल मिलाकर 11.60% की ऑक्यूपेंसी मिली. 72 हूरें की कुल कमाई 1.26 करोड़ रुपये है.

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सत्यप्रेम की कथा

एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक! स्त्री 2 की शूटिंग हुई शुरू

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री ने दर्शकों को खूब हंसाया था. हॉरर-कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अब स्त्री 2 की शूटिंग एक बार फिर मध्यप्रदेश की चंदेरी में शुरू हो गई है. @maddockfilms और @officialjiostudios ने स्त्री 2 के लिए फिल्मांकन शुरू होने की घोषणा की! फिल्म अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

किली पॉल का वीडियो सनी देओल ने किया शेयर

कार्तिक आर्यन को पैपराजी ने दी बधाई

एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखी दीपिका पादुकोण

ओह माय गॉड 2 का टीजर आया सामने

फिल्म ओह माय गॉड 2 का टीजर जारी हो गया है. टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाने के वर्णन से होती है और केवल वही व्यक्ति उत्तर दे सकता है, जो आस्तिक या नास्तिक है. फिल्म अपने सीक्वल से अलग है, जहां परेश रावल नास्तिक थे, लेकिन यहां पंकज का किरदार भगवान में विश्वास रखने वाला है. यह देखने का इंतजार है कि भगवान शिव द्वारा अपने भक्त की मदद करने पर कहानी कैसे सामने आएगी. ओएमजी में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों को प्रभावित करने वाले अक्षय कुमार ने आगामी फिल्म में भगवान शिव के रूप में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा है. वह काफी इंटेंस और दिलचस्प लग रहे हैं. पंकज त्रिपाठी उनके आदर्श भक्त की भूमिका निभाते हैं और उनकी भूमिका फिल्म देखने के लिए रुचि पैदा करती है. टीजर के बैकग्राउंड में एक डायलॉग भी बजता है, जिसमें सुना जाता है, ''ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है पर भगवान अपने बनाये हुए बंदे में कभी भेद नहीं करता.''

Mirzapur 3 की 'बीना भाभी' ने शेयर की फोटो

फिल्म जी ले जरा में अनुष्का शर्मा की एंट्री?

फरहान अख्तर की जी ले जरा हाल ही इन दिनों कई वजह से चर्चा में है. खबरें है कि प्रियंका चोपड़ा की जगह अनुष्का शर्मा से संपर्क करने जा रहे हैं, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि अब ऐसा नहीं हो रहा है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, एक्ट्रेस ने तारीखों के मुद्दों का हवाला देते हुए जी ले जरा के निर्माताओं द्वारा फिल्म का हिस्सा बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

प्रियंका चोपड़ा की बेटी का क्यूट लुक आया सामने

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास वेकेशन पर अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ कापी मस्ती कर रहे है. देसी गर्ल लगातार वेकेशन की तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर रही है. एक्ट्रे ने अपनी बेटी मालती की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नाव से समुद्र को देख रही हैं.

रश्मिका मंदाना ने गड्डियां उचियां राखियां पर किया डांस

Dipika Kakar- शोएब इब्राहिम के बेटे का स्वागत 

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बच्चे को लेकर घर आ गए है और इसकी जानकारी उन्होंने लेटेस्ट लेटेस्ट व्लॉग में दी. व्लॉग में शोएब ने बताया कि घर जाने से पहले अस्पताल वालों ने उनके लिए छोटा सा डिनर अरेंज किया. घर आते ही उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. सारे परिवार के सदस्य ने उनका खूब अच्छे से स्वागत किया. पूरे घर को बैलून से उनलोगों ने सजाया था. फूलों से रास्ता सजाया था. शोएब बच्चे को गोद में लेकर घर के अन्दर जाते है. साथ ही वो लोग केक भी कट करते है.

अनुपम खेर ने की संगीतकार एमएम कीरावनी से मुलाकात

अनुपम खेर ने संगीतकार एमएम कीरावनी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तसवीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. एक्टर ने ऑस्कर ट्रॉफी भी उठाई.

इस तसवीर में किधर है तैमर और जेह?

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया है. तसवीर में करीना और सैफ खूबसूरत वादियों के बीच पोज दे रहे है. लेकिन तैमूर और जेह फ्रेम के दूसरे साइड दिख रहे है. बेंच के सामने कपल खड़े है और दूसरे साइड तैमूर और जेह है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हवा बाल में उड़ रहे है. मेरे साइड में हीरो है. बैकग्राउंड में आल्प्स है और शॉट के लिए तैयार. समर 2023.

प्रीति जिंटा ने शेयर की ये तसवीर

प्रीति जिंटा ने अपने बच्चों के मुंडन समारोह के बाद की तसवीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, तो "मुंडन समारोह" आखिरकार इस सप्ताह के अंत में हुआ. हिंदुओं के लिए शिशुओं के लिए पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्मों की स्मृति से शुद्धिकरण और अतीत से मुक्ति का संकेत माना जाता है. यहां जय और जिया अपने मुंडन समारोह के बाद हैं. बता दें कि प्रीति पति जीन गुडइनफ से शादी के बाद से लॉस एंजिल्स में बस गई हैं. 2021 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया.

साइरस ब्रोचा हुए बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कंटेंस्टेट का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, साइरस ब्रोचा बीच में ही सलमान खान का शो छोड़ कर बाहर निकल गए. बिग बॉस ने साइरस को कन्फेशन रूम में बुलाया और बताया कि मेडिकल आपात स्थिति के कारण उनका परिवार उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर चाहता है. बिग बॉस ने कहा कि मानवीय कारणों से उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है.

Bigg Boss OTT 2: इस कंटेस्टेंट ने अचानक छोड़ा सलमान खान का शो, वजह जान आपका दिल भी जाएगा पसीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel