मुख्य बातें
Entertainment News : बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज हम सबसे पहले बात करेंगे दिग्गज एक्ट्रेस आशा नाडकर्णी के बारे में. उन्होंने 80 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आशा मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने नवरंग (1959), गुरु और चेला (1973), चिराग (1969), फरिश्ता (1968), श्रीमानजी (1968), दिल और मोहब्बत (1968) और अलबेला मस्ताना जैसी फिल्मों में काम किया है.
