9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: खंडाला में होगी केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी, यहां जानें वेडिंग की इनसाइड डिटेल्स

Entertainment News Live: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की कुछ तसवीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीरों में उनकी बेटी वामिका भी दिख रही है. कपल ने वृंदावन में बाबा नीम करोली के आश्रम का दौरा किया और आश्रम में एक साथ प्रार्थना किया. वहीं, क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर काफी बज है. हर दिन उनकी शादी को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आते रहते है. अब सुनने में आ रहा है कि कपल 20 जनवरी के बाद शादी करेंगे.

लाइव अपडेट

शाहिद कपूर ने फैंस को दिखाया अपना हेलमेट कलेक्शन

शाहिद कपूर बाइक लवर हैं. वह अक्सर अपनी रोड ट्रिप की झलकियां साझा करते हैं. अब एक्टर ने फैंस अपने हेलमेट का कलेक्शन दिखाया. शाहिद ने इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने डिजाइनर हेलमेट को फ्लॉन्ट किया.

प्रियंका और शालीन के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई

बिग बॉस 26 में कौन कब किसका दोस्त बन जाए और कब दुश्मन यह कह पाना काफी मुश्किल है. अब लेटेस्टे एपिसोड में शालीन और प्रियंका में जबरदस्त लड़ाई हुई. दोनों एक दूसरे की एक बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. इधर शुक्रवार का वार में सलमान खान टीना और शालीन के रिश्ते पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आप लोग फेक लग रहे हो.

सोनू सूद ने की लोगों की मदद

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी

नया साल अभी शुरू ही हुआ है और फैंस पहले से ही दो बड़ी सेलिब्रिटी शादियों का इंतजार कर रहे हैं. पहली अफवाह हैं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा​इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधेंगे, वहीं दूसरी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की. हालांकि अब खबर है कि अथिया और राहुल ने खंडाला में अपने पिता सुनील शेट्टी के घर जहान में शादी करने का फैसला किया है. करीबी सूत्रों ने बताया कि यह जोड़ी इस साल 21 से 23 जनवरी के बीच शादी के बंधन में बंधेगी.

अर्चना गौतम का वीडियो वायरल

दरअसल अर्चना गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जब वह तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी. यहां एक्ट्रेस के साथ कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने गुस्से में वीडियो बनाया और अधिकारियों पर कई आरोप लगाए. वीडियो में अर्चना कह रही है कि मैं अपने दोस्तों के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए आई हूं, यहां मैंने टिकट ले ली, लेकिन मुझे दर्शन के लिए नहीं जाने दे रहे हैं. एक्ट्रेस फूट-फूटकर रो रही हैं और टीटीडी के कर्मचारियों पर आरोप लगा रही है.

चारु असोपा, राजीव सेन को शादी में एक साथ किया गया स्पॉट

ऐसा लग रहा है कि राजीव सेन और चारु असोपा के बीच सब कुछ ठीक है. दोनों को एक साथ एक दोस्त की शादी में स्पॉट किया गया. राजीव ने यहां अपनी बेटी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट किया और इसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. बाप-बेटी एक साथ काफी क्यूट लग रहे थे.

रुबीना दिलैक ने बताया कौन जीत सकता है बिग बॉस 16

बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 16 को लेकर बातचीत की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में रुबीना दिलैक के दो फेवरेट हैं. एक हैं प्रियंका चाहर चौधरी और दूसरे हैं शिव ठाकरे. उन्होंने कहा है कि शिव घर के अंदर बहुत अच्छी तरह से खुद को संभाल रहा है, सभी काम ठीक से कर रहा है. हालांकि, उन्हें यह भी लगता है कि प्रियंका अधिक मजबूत हैं और उनका व्यक्तित्व अत्यधिक प्रभावशाली है.

स्टाइलिश लुक में दिखी गौरी खान 

शाहरुख खान की बेगम गौरी खान को बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. गौरी यहां हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में दिखी. उन्होंने ब्लू जींस के साथ ब्लैक डीप नेक टॉप पहना था. ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लू डेनिम पहनी थी, और सनग्लासेस के साथ इसे पेयरअप किया था.

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे विक्की-कैटरीना

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल की शुरुआत शुक्रवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा के साथ की. कपल विक्की की मां वीना कौशल के साथ मंदिर पहुंचा था. वे हाल ही में अपनी राजस्थान छुट्टी से लौटे और मुंबई में नए साल का स्वागत किया. कैटरीना कैफ एक सिंपल ग्रीन कलर के सलवार सूट में नजर आईं, वहीं विक्की एक सफेद शर्ट और बेज पैंट में दिखे. पुजारी द्वारा उन्हें मूर्ति का चित्र और पीला पटका भी दिया गया. उनकी तस्वीरें फैन पेज ने शेयर की.

6 जनवरी को zee5 पर रिलीज होगी फिल्म

सिनेमाघरों में हंगामा मचाने के बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. अमिताभ बच्चन की फिल्म शुक्रवार यानी 6 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज होगी. फैंस इसके ओटीटी में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस की उंचाई न केवल दर्शकों को महामारी के बाद सिनेमाघरों में वापस ले आई, बल्कि इसमें भारतीय सिनेमा के सारे अनुभवी वरिष्ठ स्टार थे.

अर्चना गौतम और एमसी स्टेन रडार में

शुक्रवार का वार में सलमान खान, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन को भी उनकी लड़ाई को लेकर सवाल पूछेंगे. सलमान ने स्टेन से यह सोचने को कहा कि उन्होंने अर्चना से जो कहा वह सही था या गलत. स्टेन मानते हैं कि उन्हें इस तरह का कमेंट नहीं करना चाहिए था. दूसरी ओर, सलमान ने भी अर्चना को उसके व्यवहार के लिए डांटा और कहा कि 'दरवाजे खुले हैं और अगर वह ठीक से बिहेव नहीं करना चाहती है तो वह तुरंत जा सकती है.'

सलमान ने लगाई टीना और शालीन की क्लास

सुनील बाबू का निधन

अभिनेता दुलकर सलमान ने मलयालम फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर और कला निर्देशक सुनील बाबू के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने सुनील की एक तस्वीर साझा की और अलविदा कहते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. अभिनेता ने उल्लेख किया कि वह इस नुकसान से हैरान हैं और उन्होंने उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दुलकर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनील बाबू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दिल दुखता है. सबसे दयालु आत्मा जो चुपचाप इतने जुनून के साथ अपने काम के बारे में चली गई और अपनी अपार प्रतिभा के बारे में कोई शोर नहीं मचाया. यादों के लिए धन्यवाद. आपने हमारी फिल्मों में जान डाल दी. आपके परिवार और उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं जो आपको बहुत प्यार करते हैं."

पटियाला कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडीस 

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं.

योगी आदित्यनाथ से मिले ये स्टार्स

जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, कैलाश खेर और सोनू निगम सहित कई फिल्म अभिनेताओं, निर्देशकों, गायकों और निर्माताओं ने गुरुवार को मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जैकी ने तसवीरें भी अपने ट्विटर पर शेयर की है.

सोमी अली ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप

सोमी अली ने बताया कि सलमान खान ने भारत में फाइट और फ्लाइट नाम की डिस्कवरी सीरीज पर बैन लगाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. न्यूयॉर्क में उनके वकील ने मुझे झूठा बताया और धमकी भरा ईमेल भेजा कि अगर मैं यह कहना बंद नहीं करूंगी कि सलमान ने कभी मुझे मारा तो वह मुझ पर मुकदमा करेंगे. जब मैं मुंबई में थी तो सलमान मुझे मारते-पीटते थे. मेरी हाउस हेल्पर उन्हें ऐसा करने से मना करती थी, जब वो मेरी चीख सुनती थी. उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन पर चोट के निशान और कई अन्य जगहों पर फाउंडेशन लगाकर उन्हें छिपाना पड़ता था. मैं अकेली महिला नहीं हूं जिसे उन्होंने गाली दी और डेट किया. उनके खिलाफ तो कई लोगों ने एफआईआर भी दर्ज किया है. 90 के दशक में ये खबरें कई न्यूजपेपर के हेडलाइन्स में थी.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 63 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी

पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘जेआईएफएफ’ शुक्रवार से जयपुर में शुरू होगा, जिसमें 63 देशों की 282 फिल्में दिखाई जाएंगी. जेआईएफएफ के संस्थापक हनु रोज ने बताया कि उद्घाटन समारोह महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा जिसमें ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, हॉलीवुड स्टार पामेला स्मिथ और सुमति राम शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान 63 देशों की 282 फिल्में पांच स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। हनु ने कहा कि उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री, निर्देशक और पटकथा लेखिका अपर्णा सेन को जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2023 के ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न कार्यशालाओं में 200 से अधिक लेखक और निर्माता भाग लेंगे और फिल्मों से संबंधित विषयों पर संगोष्ठी भी होगी.

खंडाला में लेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी सात फेरे!

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कपल इस महीने के अंत में शादी कर सकते है. सूत्रों के अनुसार, खंडाला में सुनील शेट्टी के भव्य बंगले में राहुल और अथिया की शादी होगी. राहुल-अथिया की शादी में क्रिकेट की दुनिया और बॉलीवुड से कुछ गेस्ट शामिल होंगे.

विराट पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ पहुंचे वृंदावन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका संग वृंदावन में बाबा नीम करोली के आश्रम में एक प्रार्थना में शामिल हुए. तसवीरों में अनुष्का की गोद में वामिका दिख रही है और उनके बगल में विराट बैठे हुए है. परिवार हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे है. वीडियो भी सामने आया है, वामिका दिख रही है, लेकिन उसके चेहरे पर इमोजी बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें