19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Emergency First Look: इमरजेंसी में कंगना रनौत को पहचानना हुआ मुश्किल,इंदिरा गांधी के लुक में छाई एक्ट्रेस

Emergency first look: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का पहला लुक सामने आ गया है. इसमें दर्शक कंगना को देखकर एक पल के लिए पहचान नहीं पा रहे. इसमें वो पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिख रही है.

Emergency First Look: कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ 1 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशयी हो गई थी. इस बीच कंगना की नयी फिल्म ‘इमरजेंसी‘ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इसमें एक्ट्रेस पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में दिख रही है. यूजर्स उन्हें इस अंदाज में देखकर काफी इंप्रेस हो गए.

फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पहला लुक

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का पहला लुक उनके प्रोडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के यूट्यबू चैनल पर रिलीज हुआ. 1: 21 मिनट के इस टीजर में कंगना को भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. इसके व्यूज भी तेजी से बढ़ रहे है.

कंगना रनौत का लुक

फिल्म ‘इमरजेंसी’ के वीडियो की शुरुआत कंगना रनौत अपने ऑफिस में खड़ी रहती है. तभी उनके पास एक शख्स आता है और उनसे पूछते है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जानना चाहते हैं कि क्या वे उन्हें मैडम कहकर संबोधित कर सकते है. इसपर वो जवाब देती है कि ओके. अमेरिका के राष्ट्रपति को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते है.

यूजर्स कर रहे कंगना रनौत की तारीफ

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स कंगना रनौत की तारीफ कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपका जवाब नहीं कंगना. एक अन्य यूजर ने लिखा, उनके टैंलेट और डेडिकेशन का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं है. उनके वो एक्सप्रेशन औऱ भाव. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस है. एक और यूजर ने लिखा, ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं हो रहा.

Also Read: Kangana vs Uddhav: कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, बोली- सत्ता के घमंड में आकर…VIDEO
जानें कब होगी ये फिल्म रिलीज

‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन कंगना रनौत कर रही है. यह फिल्म 25 जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि उनकी आने वाली फिल्मों में ‘तेजस’ है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया पर चर्चा है. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस से ‘टीकू वेड्स शेरू’ बन रही है. इसकी तसवीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel