मुख्य बातें
Eid al-Adha 2020 Date in India: बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो मीठी ईद के करीब 70 दिन बाद आता है. बकरीद को ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल ये त्योहार ज्यादातर देशों में आज मनाया जा रहा है, जबकि भारत में बकरीद आज 1 अगस्त शनिवार को मनाया जा रहा है. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी कर बताया है कि शनिवार को पूरे देश में ईद उल अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है. बकरीद के मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से सरकारी गाइड लाइंस का पालन करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों में रहकर ही बकरीद मनाएं. घरों में ही नमाज अदा कर कुर्बानी मनाएं. कुर्बानी की जगह को सैनिटाइज करें. मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करें…
