11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : चतरा के इटखोरी में ट्रक ने पेड़ को ठोकर मारी, गोपालगंज के ड्राइवर की मौत

इटखोरी : झारखंड (jharkhand) के चतरा जिला (chatra district) में गुरुवार और शुक्रवार (28 और 29 मई, 2020) की दरम्यानी रात को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना इटखोरी (itkhori) थाना क्षेत्र में हुई. इटखोरी-चतरा पथ पर स्थित बारह माइल के पास ट्रक (ओडी 23जी, 7697) पेड़ से टकरा गया. इसमें ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

इटखोरी : झारखंड के चतरा जिला में गुरुवार और शुक्रवार (28 और 29 मई, 2020) की दरम्यानी रात को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना इटखोरी थाना क्षेत्र में हुई. इटखोरी-चतरा पथ पर स्थित बारह माइल के पास ट्रक (ओडी 23जी, 7697) पेड़ से टकरा गया. इसमें ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: Weather Today in Jharkhand: झारखंड में आधा घंटा की आंधी-बारिश से गढ़वा के रमकंडा में भारी नुकसान, जमशेदपुर में 15 डिग्री गिरा तापमान

गंभीर रूप से घायल बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले चालक दूधनाथ यादव (40) को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में ही दूधनाथ यादव ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना गुरुवार की आधी रात को करीब 12 बजे हुई.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त दुर्घटना हुई, ट्रक का चालक सोया हुआ था. इस ट्रक को खलासी चला रहा था. इटखोरी-चतरा पथ पर बारह माइल के पास खलासी ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और एक पेड़ में ठोकर मार दी.

पेड़ में ठोकर लगने की वजह से पेड़ का एक हिस्सा उखड़ गया. वहीं, ट्रक का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसी में चालक दूधनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Also Read: चतरा में कमांडर ननकू गिरफ्तार, एके- 47 राइफल समेत 130 कारतूस बरामद

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर अशोक चौधरी ने दूधनाथ को हजारीबाग रेफर कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे हजारीबाग ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दूधनाथ यादव ने दम तोड़ दिया.

Posted By Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें