18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dino Morea ने किया अपना ट्रांसफॉर्मेशन, दाढ़ी वाले लुक में वायरल हुई एक्टर की Photos

Dino Morea beard look goes viral: एक्टर और मॉ़डल डिनो मोरिया ने अर्ली 00s में फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था. प्यार में कभी कभी के बाद राज जैसी हॉरर फिल्म में बिपाशा के साथ अपनी जोड़ी बना चुके डिनो का नया लुक काफी वायरल हो रहा है. डिनो मोरिया (Dino Morea) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

एक्टर और मॉ़डल डिनो मोरिया ने अर्ली 00s में फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था. प्यार में कभी कभी के बाद राज जैसी हॉरर फिल्म में बिपाशा के साथ अपनी जोड़ी बना चुके डिनो का नया लुक काफी वायरल हो रहा है. डिनो मोरिया (Dino Morea) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें वो एक नए लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने दाढ़ी रखी है. उनके इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Dino Morea (@thedinomorea)

फैंस कर रहे हैं धड़ाधड़ कमेंट

डिनो के हॉट लुक को देख कर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “अब कितना मारोगे हमको,” एक ने उसे “सुपर हॉट” कहा. वहीं अन्य यूजर्स ने इमोजी के जरीए भी डिनो पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स को डिनो का ये नया लुक रास नहीं आया. उन्होंने कहा कि एक्टर पर क्लीन शेव ज्यादा अच्छी लगती है. उन पर दाढ़ी सही नहीं लग रही है. इससे वे उम्रदराज लग रहे हैं.

डिनो के इस नए मेकओवर पर फैंस के अलावा इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के लोग भी डिनो की तारीफ करते नहीं थक रहे. अभिनेत्री सैयामी खेर ने फायर वाला इमोजी बनाते हुए कमेंट किया. डिनों के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर पूजा भट्ट ने भी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

अपने अफेयर्स की वजह से सुर्खियों में आए मोरिया

फिल्म ‘राज’ में उनकी को-स्टार रहीं बिपाशा के साथ उनका लंबे वक्त तक अफेयर रहा. यह अफेयर 1996 से 2003 तक रहा. डिनो ने अभिनेत्री लारा दत्ता को भी डेट किया.

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं डिनो

डिनो मोरिया प्यार में कभी कभी, राज, गुनाह, बाजः ए बर्ड इन डेंजर, इश्क है तुमसे, इंसाफः द जस्टिस, चेहरा, अक्सर, फाइट क्लब-मेंबर्स ऑनली, टाॅम डिक एंड हैरी, ओम शांमि ओम, दस कहानियां, कर्ज, एसिड फैक्ट्री, प्यार इंपाॅसिबल, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ डिनो मोरिया अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लॉक वर्क के बैनर तले ऐड फिल्म्स का निर्माण कर रहे हैं. टीवी कमर्शियलों के निर्माण के बाद अपनी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले फिल्में बनाने की भी डिनो की योजना है. डिनो मोरिया खतरों के खिलाड़ी सीजन-3 के एक प्रतियोगी भी रह चुके हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel