15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों खर्च, नतीजा सिफर : शुरू होने से पहले ही जर्जर हो गया राइस मिल

ग्रामीण क्षेत्र में पैक्स व किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सहकारिता विभाग के माध्यम से लाखों की लागत से निर्मित मिनी राइस मिल सह गैसी फायर रख-रखाव के बिना जर्जर हालत में पहुंच गया है

संजय प्रताप सिंह, सिकटी : ग्रामीण क्षेत्र में पैक्स व किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सहकारिता विभाग के माध्यम से लाखों की लागत से निर्मित मिनी राइस मिल सह गैसी फायर रख-रखाव के बिना जर्जर हालत में पहुंच गया है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. प्रखंड क्षेत्र के अमगाछी पैक्स में लाखों खर्च कर बनाया गया मिनी राइस मिल सह गैसी फायर का वस्तुस्थिति खुद ही सब कुछ बयां कर रही है. देखा जाए तो वर्ष 2015 में अपने निर्माण के दिनों से ही अव्यवस्था का शिकार है. सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों से धान खरीदी कर चावल बनाने के बाद तैयार चावल को सरकार के गोदामों तक पहुंचाया जाना था.

मिनी राइस मिल का संचालन प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के पैक्स अध्यक्ष व इनके सदस्यों द्वारा संचालित किया जाना था. लेकिन इसके कार्यरुप में आने से पूर्व ही यह रख राखव के अभाव में यह जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है. जबकि इस मिनी राइस मिल व इसके गोदाम निर्माण पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त होने से पूर्व ही आमगाछी पैक्स अध्यक्ष मथुरानंद मंडल की लापरवाही के कारण यह मिनी राइस मिल अंतिम सांसें गिन रहा है.

जानकारी अनुसार इस मिनी राइस मिल सह गैसी फायर की स्थापना समेकित सहकारी विकास परियोजना सह राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नई दिल्ली द्वारा निबंधन संख्या 158/ ए के तहत सहकारिता विभाग द्वारा कराया गया था. इस परियोजना के संवेदक भी स्वयं पैक्स अध्यक्ष मथुरानंद मंडल ही थे.

नहीं हुआ है हंड ओवर गैसी फायर के रख रखाव का जिम्मा : पैक्स अध्यक्ष व गठित समिति के पास होता है, इसमें चाहरदीवारी नही होना भी एक कारण है. अभी राइस मिल कार्य रूप में नही है व विभाग को एनओसी भी नहीं दिया गया है.पंकज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए शंकरपुर में की गयी श्री सत्यनारायण व्रत पूजा : प्रखंड के शंकरपुर पंचायत बघुवा वार्ड संख्या 07 में कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना किया गया. विशेष कर यह पूजा अररिया जिला वासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए किया गया है.

विद्वान पंड़ितों से मिले सुझाव के बाद कि सत्यनारायण भगवान रोग-ब्याधि को हर कर सुख शांति प्रदान करते हैं. इसलिए शंकरपुर पंचायत के लोगों के द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा कर व उपवास रख कर उनकी पूजा पूरे विधि-विधान से की गयी. पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नियम पूर्वक पालन किया गया. मौके पर मुखिया उमेश यादव, उप मुखिया सरोज सिंह, पूर्व उप मुखिया प्रमोद मेहता, नारायण सिंह, अंकित सिंह, बाबुल सिंह, नवनीत सिंह, लालू सिंह, गुड्डू सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें