13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना व बैग जांच के बहाने उड़ाए 66 हजार रुपये, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर दिया झांसा

Jharkhand News: शहर के वंदना स्वीट्स के पास पुलिस का फर्जी आईकार्ड दिखाकर एक व्यक्ति के बैग की जांच करने के बहाने 66 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास बैंक के बाहर स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपये उड़ाने के एक दिन बाद फिर आपराधिक वारदात हुई है. हालांकि, इस बार अपराधियों ने घटना को अंजाम देने का ऐसा तरीका अपनाया है कि जिससे पुलिस भी हैरान है. शहर के वंदना स्वीट्स के पास पुलिस का फर्जी आईकार्ड दिखाकर एक व्यक्ति के बैग की जांच करने के बहाने 66 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जांच के बहाने उड़ाए रुपये 

पीड़ित रांची के रातू थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार सिन्हा (पिता स्व. कृष्णानंदन प्रसाद) ने बताया कि वे रांची के एमआरजेड कपड़ा कंपनी में कार्यरत हैं. गुरुवार को कंपनी के कहने पर तिलैया में कपड़ा व्यापारियों से पैसा तकादा करने आए थे. दोपहर करीब 12:30 बजे वंदना स्वीट्स के पास पहुंचे और यहां से बगल की गली में संचालित घनश्याम साव की कपड़ा दुकान में तकादा करने जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और बोले कि बाहर से आए हो कोरोन जांच व बैग जांच कराओ. यही नहीं मोटरसाइकिल सवार लोगों ने कहा कि वे दोनों पुलिस वाले हैं और अपना आईडी कार्ड भी दिखाया. इससे पहले उन्होंने पास में ही एक अन्य व्यक्ति की बैग जांच की फिर उनके बैग की जांच करने लगे. बैग जांच करने के दौरान 66 हजार रुपये नकद बैग से चोरी कर चले गए. इनके जाने के बाद उन्हें इस बात का पता चला.

Also Read: कपिल मिश्रा के बाद रूपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रोका
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसआई सोनी प्रताप, ऋषिकेश सिन्हा व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस दौरान यह बात सामने आई कि घटना करीब 12:41 बजे की है. यही नहीं एक जगह के सीसीटीवी फुटेज में पल्सर सवार दो लोग दिख रहे हैं, पर चेहरा साफ नहीं आया है. पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.

Also Read: Jharkhand News: बंजर जमीन में छायी हरियाली, चना की खेती से किसान लोकनाथ बन रहे आत्मनिर्भर, ये है परेशानी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें