मुख्य बातें
Jharkhand news, coronavirus, Live Updates : झारखंड (Jharkhand) में आज बुधवार को कोरोना के 8 नये मामले सामने आये हैं. दो रांची, दो कोडरमा से और चार पॉजिटिव केस गिरिडीह से मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 181 हो गयी है. मंगलवार को राज्य में 11 नये मामले आये थे. कल पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया से दो, हजारीबाग से 6, लातेहार, गिरिडीह और रांची से एक-एक कोरोना (Coronavirus) के नये मामले सामने आये थे. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…
