15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में संविदाकर्मियों को दुर्गा पूजा में भी नहीं मिला मानदेय, कई विभागों ने किया आधा-अधूरा भुगतान

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को मानदेय नहीं मिल पाने से उनलोगों की दुर्गा पूजा फीकी रहेगी. कुछ विभागों में संविदा कर्मियों को आधे-अधूरे ढंग से भुगतान हुआ है. वहीं जमाडा के कर्मियों का वेतन भुगतान भी 44 माह से बकाया चल रहा है.

Dhanbad News: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को मानदेय नहीं मिल पाने से उनलोगों की दुर्गा पूजा फीकी रहेगी. कुछ विभागों में संविदा कर्मियों को आधे-अधूरे ढंग से भुगतान हुआ है. वहीं झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) के कर्मियों का वेतन भुगतान भी 44 माह से बकाया चल रहा है. एक-एक माह का नियमित वेतन भुगतान हो रहा है.

एक माह का मिला नियमित वेतन

इस बार दुर्गा पूजा में सबको उम्मीद थी कि बकाया राशि में से कुछ का भुगतान होगा. लेकिन, सिर्फ एक माह का नियमित वेतन ही मिला. जमाडा के रिटायर्ड कर्मियों को भी बकाया पावना में से सिर्फ 50 हजार रुपये का भुगतान हुआ है. वह भी रोटेशन के आधार पर ही.

Also Read: Durga Puja 2022: राजधानी रांची में मां भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें
150 होमगार्ड जवानों को भुगतान नहीं

धनबाद में होमगार्ड के 150 जवान जो विभिन्न स्थानों पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में हैं, का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं दफ्तर में तैनात जवानों व अन्य कर्मियों को वेतन भुगतान हो चुका है. अधिकारियों के अनुसार फील्ड में तैनात जवानों की हाजिरी विलंब से आने के चलते डेढ़ सौ जवानों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया.

Also Read: पलामू हरिहरगंज में नाली से युवक की लाश बरामद, हत्या की आशंका
आंगनबाड़ी सेविका को तीन माह का नहीं मिला मानदेय

आंगनबाड़ी सेविकाओं को नौ माह का मानदेय बकाया था. अभी कुछ दिन पहले छह माह के मानदेय का भुगतान हुआ है. तीन माह का अब भी बकाया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार तकनीकी कारणों से सहायिकाओं का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है.

टीकाकरण कर्मियों काे नहीं मिला मानदेय

कोविड 19 टीकाकरण में लगे कर्मियों को पांच माह से मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है. उन्हें उम्मीद थी कि दुर्गा पूजा में मानदेय मिलेगा. लेकिन, विभाग ने फंड की कमी बता भुगतान नहीं किया. पारा स्वास्थ्य कर्मियों को भी पांच माह के बकाया राशि में से दो माह का ही मानदेय मिला है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel