मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा 15 और 16 दिसंबर को गोड्डा में शुरू होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गोड्डा व देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. एक ओर जहां दोनों ही जिला प्रशासन उनके आगमन को लेकर प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति जैसी यातायात व विधि व्यवस्था का इंतजाम किया है, दूसरी ओर दोनों ही जिले में झामुमो ने गोड्डा से देवघर तक पार्टी के झंडा-बैनर से पाट दिया है. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गोड्डा पहुंचेंगे. गोड्डा में मुख्यमंत्री मेला मैदान में तकरीबन एक बजे खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद लगभग तीन बजे गोड्डा से देवघर के लिए सड़क मार्ग से चलेंगे. रास्ते में हंसडीहा, सरैयाहाट होते हुए देवघर की सीमा बुढवाकुरा पहुंचेंगे. जहां देवघर जिला प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को रिसिव करेंगे. मुख्यमंत्री देवघर आने के क्रम में जमुनिया स्थित सिदो-कान्हो चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रास्ते में चौपामोड़, बैजनाथपुर में जगह कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. शाम पांच बजे मुख्यमंत्री देवघर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में ही करेंगे. उधर, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री सोरेन 15 की शाम ही बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, टॉवर चौक, सभा स्थलआर मित्रा स्कूल मैदान का भ्रमण करेंगे. 16 दिसबंर को मुख्यमंत्री सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद उनका स्थल भ्रमण का भी कार्यक्रम है. इसके तहत वे हिंदी विद्यापीठ परिसर स्थित कल्याण छात्रावास, पछियारी कोठिया स्थित सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट प्लांट, बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल का भी निरीक्षण कर सकते हैं.
लेटेस्ट वीडियो
गोड्डा में सीएम की खतियानी जोहार यात्रा आज से
खतियानी जोहार यात्रा 15 और 16 दिसंबर को गोड्डा में शुरू होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गोड्डा व देवघर आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है
By Raj Lakshmi
Modified date:
By Raj Lakshmi
Modified date:
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

