22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : दाहू के करीबी सुबेश मंडल पर राजमहल थाने में हत्या का मामला दर्ज

नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम दो बार सुरेश मंडल के डेढ़गांवा स्थित आवास पर दस्तक दे चुकी है. एक बार सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय में ले जाकर पूछताछ भी की है.

साहिबगंज : अवैध खनन मामले में इडी के अभियुक्त दाहू यादव के करीबी माने जानेवाले सुबेश पर अब एक वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगा है. राजमहल थाना क्षेत्र के मलाही टोला में 72 वर्षीय वृद्ध हरिप्रसाद मंडल की मौत मामले में मृतक की पतोहू ने डेढ़गामा निवासी सुबेश मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़िता के आरोप पर राजमहल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने थाना पुलिस को बताया है कि रेखा देवी के पुत्र आशीष ने उनके ससुर को अपने घर में सोने के लिए बुलाया था, क्योंकि हरि प्रसाद मंडल के ऊपर पूर्व से ही मुकदमा चल रहा है. इसलिए वे घर पर नहीं सोते थे. रात में अचानक कुत्ते की अधिक आवाज सुनने पर अपने पड़ोसी महिला के साथ बाहर निकली तो देखा कि सुबेश मंडल अन्य तीन व्यक्तियों के साथ रेखा देवी के घर से निकल रहा है. इससे यह स्पष्ट हो गया कि सुबेश मंडल ने ही हत्या की है. लगभग 10 दिनों पूर्व उसके पति एवं ससुर को जान से मारने की धमकी भी दी थी. थाना पुलिस कांड संख्या 4/24 भादवि की धारा 302/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है.

सुबेश के घर दस्तक दे चुकी है सीबीआइ की टीम

नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम दो बार सुरेश मंडल के डेढ़गांवा स्थित आवास पर दस्तक दे चुकी है. एक बार सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय में ले जाकर पूछताछ भी की है. नींबू पहाड़ के प्रधान विजय हांसदा द्वारा दर्ज कराये गये एसटी/एससी एक्ट मामले में दाहू यादव के साथ सुबेश मंडल को भी अभियुक्त बनाया था.

15 सितंबर को सुबेश पर हुआ था हमला

15 सितंबर 2023 को साहिबगंज से राजमहल थाना क्षेत्र के डेढ़गामा आने के क्रम में तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया मुख्य मार्ग में सुबेश मंडल के स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ बमबाजी हुई थी, जिसमें गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हालांकि चालक की सूझबूझ से क्षतिग्रस्त वाहन को ही लाकर राजमहल थाना में लगाया गया था.

Also Read: देवघर : नये साल में सैलानियों से गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट, नंदन पहाड़, त्रिकूट व तपोवन में रही भीड़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel