38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Agra News: कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रजवासियों को दी कई सड़कों की सौगात, बोले- आसान करेंगे राह

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सड़क की सुविधा को सुगम बनाने का दावा करते हुए जल्द ही प्रदेश में अन्य कई परियोजनाओं को लाने का वादा किया है.

Agra News: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को 14169 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सड़क की सुविधा को सुगम बनाने का दावा करते हुए जल्द ही प्रदेश में अन्य कई परियोजनाओं को लाने का वादा किया है.

जानकारी के मुताबिक, ब्रज मंडल की नौ प्रमुख सड़कों का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मथुरा से सांसद एवं मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि इन परियोजनाओं की ब्रजवासियों को बहुत जरूरत थी. इससे यहां के लोगों को काफी राहम मिलेगी. उन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी कहा.

इन सड़कों का हुआ शिलान्यास

  • आगरा से नूहखास (जलेसर) खंड का दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन, 669 करोड़ रुपए.

  • नूहखास (जलेसर) से एटा खंड का दो लेन पेण्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन, 334 करोड़ रुपए.

  • चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य मथुरा हाथरस खंड (पैकेज-01सी) का फोर लेन चौड़ीकरण, 1523 करोड़ रुपए.

  • यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए छह लेन आगरा बाईपास (ग्रीनफील्ड) का निर्माण, 873 करोड़ रुपए.

  • आगरा-ग्वालियर मार्ग (एनएच03) को जोड़ने वाले आगरा इनररिंग रोड (ग्रीन फील्ड) का छह लेन निर्माण, 839 करोड़ रुपए.

  • मथुरा-हाथरस खंड (पैकेज-1ए) का छह लेन निर्माण, 99 करोड़ रुपए.

  • मथुरा-हाथरस खंड (पैकेज-1बी) का फोर लेन चौड़ीकरण, 1858 करोड़ रुपए.

  • कासगंज-बदायूं खंड (पैकेज 3) का फोर लेन चौड़ीकरण 1968 करोड़ रुपए.

  • हाथरस-कासगंज खंड (पैकेज-2) का फोर लेन चौड़ीकरण, 2221 करोड़ रुपए.

Also Read: Agra Corona Update: आगरा में साप्ताहिक बंदी का सख्ती से होगा पालन, आपके इलाके में इस दिन खुलेगी दुकानें

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें