12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : सज-संवर कर दुल्हन रात भर करती रही इंतजार, ना आया दूल्हा, ना आयी बारात

दुल्हन की विदाई के लिए 20 जुलाई को बरात आनी थी. रात भर दुल्हन इंतजार करती रही. ना दूल्हा आया, ना बरात आयी. इधर वधू पक्ष ने स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी.

Dhanbad News: हरिहरपुर थाना क्षेत्र की एक युवती का निकाह 15 दिन पहले बाघमारा महिला थाना में हुआ. फिर तय फैसले के अनुसार दुल्हन की विदाई के लिए 20 जुलाई को बरात आनी थी. रात भर दुल्हन इंतजार करती रही. ना दूल्हा आया, ना बरात आयी. इधर वधू पक्ष ने स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी. बरात नहीं आने पर आक्रोशित दुल्हन पक्ष शुक्रवार को पुनः महिला थाना पहुंच गया.

दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि दूल्हा पक्ष गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वे लोग पिछले साल उनकी बेटी के लिए रिश्ता लेकर तीन-चार बार उनके घर आये थे. युवती के परिजन भी लड़का के यहां पहुंचे थे. रिश्ता पक्का समझकर युवक-युवती की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. अचानक दूल्हा पक्ष ने युवती पर गंभीर आरोप लगाते हुए निकाह करने से इंकार कर दिया. इस रिश्ता को तुड़वाने में दूल्हे के मामा की अहम भूमिका है. मामला महिला थाना बाघमारा पहुंचा, जहां रजामंदी के बाद पुलिस की मौजूदगी में पांच जुलाई को श्यामडीह के एक मौलाना ने निकाह पढ़वाया.

क्या है पूरा मामला

उस दिन लड़का के पिता ने कहा कि अभी दुल्हन को घर ले जायेंगे तो अच्छी बात नहीं रहेगी. लड़का का नाना और नानी हज पर गये हैं. 16 जुलाई को लौटेंगे तो 20 जुलाई को बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचेंगे और 21 जुलाई को दुल्हन को विदा कर अपने घर ले जायेंगे. उससे समाज में सम्मान भी बचा रहेगा. दुल्हन के पिता ने 20 जुलाई को बरात लाने का निमंत्रण दिया था. शादी का कार्ड भी वितरण किया. कुछ दिनों के बाद लड़के के पिता ने एक चारपहिया वाहन तथा एक लाख रुपए नगद की मांग रख दी. दुल्हन पक्ष ने 20 जुलाई को बरात के सम्मान के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पूरी तैयारी कर रखी थी. दुल्हन पक्ष रात में बरात आने का इंतजार करने लगा. रात गहराने पर दुल्हन के पिता ने कई बार दूल्हे के पिता को फोन लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. शुक्रवार को कतरास महिला थाना से दूल्हा पक्ष काे फोन कर थाना बुलाया गया, लेकिन घर का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा.

निकाहनामा की कॉपी है. शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा. शनिवार की सुबह शिकायत लेकर बुलाया गया है. दूल्हा पक्ष थाना नहीं पहुंचा था.

-सोनिका वर्मा, महिला थाना प्रभारी, बाघमारा

Also Read: Indian Railways: 22 से 25 जुलाई तक धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel