28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WB : रेल हादसों और रेल लाइन पर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईशान चंडी मंदिर में शांति पूजा का आयोजन

आसनसोल डिवीजन केअंतिम रेलवे पोस्ट स्थित मंदिर में आज रेल हादसों और रेल लाइन पर अकाल मौत को लेकर ही शांति पूजा कराया गया. गौरतलब है की विगत तीन माह में ही पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के तहत 17 रेल लाइन पर अस्वाभाविक मौत की घटना घटी है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ आरपीएफ (Panagarh RPF) पोस्ट द्वारा शनिवार को ईशान चंडी हॉल्ट स्थित मंदिर में शांति पूजा और महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार समेत अन्य आरपीएफ के अधिकारियों के अलावे रेल के अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद थे. बताया जाता है की हाल के दिनों में बढ़ी रेल दुर्घटनाओं और रेल लाइन पर अनपेक्षित घटनाओं तथा अकाल मृत्यु आदि ना होने के लिए ही शांति पूजा का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है की रेल लाइन पर आत्महत्या करने वाले तथा किसी कारण वश ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाले आत्माओं की शांति के लिए ही यह शांति पूजा का आयोजन ईशान चंडी मंदिर में किया जाता है .

इस आयोजन में पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट की भूमिका भी अग्रणी रहती है. बताया जाता है की हाल के दिनों में कई रेल दुर्घटनाएं हुई. जिसमे सैकड़ों लोगों की असमायिक मौत हो गई. इन सब दुर्घटनाओं और मृतक आत्माओं के शांति के लिए इस मंदिर में शांति पूजा और महा यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान मौजूद पुरोहित पुरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते है. ताकि रेल हादसों और रेल लाइन पर दुर्घटनाएं ना हो . इस शांति पूजा को लेकर आसपास के गांव के हजारों लोग यहां पहुंचते है. अन्य गांव से आने वाले लोगों में हरे कृष्ण मंडल का कहना है की हम लोग देखते है की हाल के वर्षो में कई रेल दुर्घटनाएं हुई.

Also Read: WB News: महुआ मोइत्रा कई बार विवादों में उलझी, ममता बनर्जी से भी रिश्तों में भी आ गई थी खटास

हमारे जिले के भी कई कामगार युवकों की उड़ीसा रेल हादसे में मौत हो गई थी. इसके अलावे है दूसरे तीसरे दिन कोई न कोई रेल लाइन पर आकर सुसाइट कर लेता है अथवा असावधानी के कारण ट्रेन का शिकार हो जाता है. इन सब हादसों और मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यह पूजा होता है . इस वर्ष भी पानागढ़ आरपीएफ द्वारा आयोजित इस पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. मंदिर के पुरोहित शांति राम चटोपाध्याय उर्फ लालू ने बताया की आज पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक संजय कुमार के सहयोग से ही यहां आसनसोल डिवीजन केअंतिम रेलवे पोस्ट स्थित मंदिर में आज रेल हादसों और रेल लाइन पर अकाल मौत को लेकर ही शांति पूजा कराया गया. गौरतलब है की विगत तीन माह में ही पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के तहत 17 रेल लाइन पर अस्वाभाविक मौत की घटना घटी है.

Also Read: WB : लोकसभा चुनाव से पहले ममता की पार्टी को झटका, जानें कौन है महुआ मोइत्रा जिनकी
छीन गई लोकसभा सदस्यता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें