10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021: बांकुड़ा में BJP कैंडिडेट के ‘चार्जशीट’ पर मचा बवाल, वोट नहीं देने की अपील

west bengal election bjp candidate niladri shekhar dana's chargesheet poster viral in bankura district : बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट्स को लेकर पोस्टर वार छिड़ गया है. कुछ दिन पहले विष्णुपुर में बीजेपी कैंडिडेट तन्मय घोष का चार्जशीट पोस्टर शहर में लगाया गया था. अब बांकुड़ा में बीजेपी कैंडिडेट नीलाद्री शेखर दाना का चार्जशीट पोस्टर वायरल किया गया है. बांकुड़ा के विभिन्न इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाये गये हैं. इस पोस्टर के साथ ही बांकुड़ा की जनता से नीलाद्री शेखर दाना को वोट नहीं देने की अपील की जा रही है.

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट्स को लेकर पोस्टर वार छिड़ गया है. कुछ दिन पहले विष्णुपुर में बीजेपी कैंडिडेट तन्मय घोष का चार्जशीट पोस्टर शहर में लगाया गया था. अब बांकुड़ा में बीजेपी कैंडिडेट नीलाद्री शेखर दाना का चार्जशीट पोस्टर वायरल किया गया है. बांकुड़ा के विभिन्न इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाये गये हैं. इस पोस्टर के साथ ही बांकुड़ा की जनता से नीलाद्री शेखर दाना को वोट नहीं देने की अपील की जा रही है.

पोस्टर पर लिखा है – नीलाद्री शेखर दाना का चार्जशीट. इस पोस्टर में एक तरफ नीलाद्री शेखर दाना का व्यंगात्मक फोटो बनाया गया है और दूसरी तरफ उनके खिलाफ तीन तरह के आरोपों को बताया गया है. इस पोस्टर के अनुसार उन पर पहला आरोप है दंगा और अपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त रहना. दूसरा आरोप है हथियार का इस्तेमाल करना और लोगों की हत्या की कोशिश करना. वहीं नीलाद्री शेखर दाना पर तीसरा आरोप है महिलाओं पर कटूक्ति और छेड़छाड़ करना.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ‘आसोल पोरिबोर्तन’ के चेहरे चंदना बाउरी ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा-सभी का सम्मान करते हैं PM Modi

इस चार्जशीट पोस्टर के नीचे लिखा हुआ है कि ऐसे अपराधी को वोट ना दे. इन आरोपों से लैस चार्जशीट पोस्टर किसने इलाके में लगाया गया है, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि विपक्षी पार्टियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि बीजेपी के नये और पुराने समर्थकों के विवाद का मामला है.

बता दें कि दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल होने वाले कैंडिडेट से बीजेपी के पुराने समर्थकों में नाराजगी है. उनका आरोप है कि पुराने बीजेपी नेताओं की जगह दूसरे पार्टियों से आये नये लोगों को बीजेपी में प्राथमिकता दी जा रही है और उन्हें टिकट दिया जा रहा है. अपने मनपसंद कैंडिडेट ना पाकर बीजेपी समर्थकों में असंतोष है . इसके कारण कई जगहों पर बीजेपी समर्थकों ने कैंडिडेट बदलने की मांग पर प्रदर्शन भी किया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021:झारग्राम में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत के बाद तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel