11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम के लिए दलाल के जरिये बांग्लादेश से आयी थीं तीन नाबालिग, एक के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

तीन बांग्लादेशी नाबालिग काम करने के लिए भारत-बांग्लादेश के सीमांत इलाके से राज्य में प्रवेश की. रात में तीनों दलाल के जरिये बागदा के रनघाट इलाके में लायी गयी. वहां से कोलकाता ले जाने के नाम पर पहले उन्हें एक दलाल प्रमथ मंडल ने तीनों को रात में मनटोपला इलाके में एक मुर्गी फार्म में रखा.

बनगांव, मनोरंजन सिंह : नौकरी की तलाश में दलाल के माध्यम से बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में आयी तीन नाबालिगों में से एक के साथ गैंग रेप करने के आरोप में दलाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत हेलेंचा के मनटोपला ग्राम इलाके की है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सीमांत से दलाल समेत चार गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम सनज बैरागी (22), प्रमथ मंडल (34), हीरो दास (23) और प्रदीप विश्वास (22) है. शुक्रवार को तीन बांग्लादेशी नाबालिग काम करने के लिए भारत-बांग्लादेश के सीमांत इलाके से राज्य में प्रवेश की. रात में तीनों दलाल के जरिये बागदा के रनघाट इलाके में लायी गयी. वहां से कोलकाता ले जाने के नाम पर पहले उन्हें एक दलाल प्रमथ मंडल ने तीनों को रात में मनटोपला इलाके में एक मुर्गी फार्म में रखा.

Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम
नाबालिग से गैंग रेप का आरोप

आरोप है कि वहीं पर प्रमथ समेत चार लोगों ने मिलकर शराब पीकर शराब के नशे में एक नाबालिग से दुष्कर्म किया. बाकी दो नाबालिग इस घटना के बाद वहां से फरार हो गयी. नाबालिगों की चीख सुनकर पास ग्राम के लोग पहुंचे. दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया. खबर पाकर बागदा थाने की पुलिस पहुंची. रात में ही तलाशी चलाकर बाकी दो को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को बचाया और उनसे पूछताछ की. फिर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.

Also Read: पीएम मोदी के बयान पर ममता का पलटवार, एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते प्रधानमंत्री
घर से चोरी छिपे नौकरी की तलाश मेंआयी थी बंगाल

पुलिस का दावा है तीन नाबालिग बांग्लादेश से चोरी छिपे राज्य में काम के लिए दलाल के जरिये आये थे, जिस कार से उन्हें मनटोपला लाया गया था. उस कार के ड्राइवर समेत चार लोगों ने एक पोल्ट्री फार्म के अंदर रहने की व्यवस्था कर रात में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में की घोषणा,अलीपुरदुआर के हासीमारा में बनेगा एयरपोर्ट
दुष्कर्म के बाद गांव में नाबालिग ने ली थी शरण

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर समेत तीन युवकों पर देर रात एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. बाद में तीनों नाबालिग पड़ोसी गांव के एक घर में चले गए और वहां शरण ली. जैसे ही इसकी जानकारी गांव के आम लोगों को हुई तो खबर बगदा थाने की पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस आई और उसने नाबालिग को बचाया और पूछताछ की. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करें. शनिवार को उन्हें बनगांव सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में युवक और युवतियां काम की तलाश में कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों में जाते हैं और इनमें से अधिकतर दलालों की मदद से सीमा पार करते हैं और अवैध रूप से इस देश में रहते हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel