23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bajaj Pulsar N150 और N160 लॉन्च, जानिए प्राइस और फीचर्स की कंप्लीट जानकारी

Pulsar N150 में एक और उल्लेखनीय बदलाव टॉप-स्पेक बाइक पर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की उपलब्धता है. हालांकि, इसमें केवल सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. 2024 बजाज पल्सर N150 और N160 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

बजाज ने अपनी 2024 पल्सर N150 और N160 को कुछ दिन पहले ही शो-केस किया था. अब ये दोनों बाइक ऑफिसियली लॉन्च कर दी गई है. ये दोनों ही बाइक्स दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. बेस वेरिएंट की कीमत N150 के लिए 1.18 लाख रुपये और N160 के लिए 1.31 लाख रुपये है.

Also Read: Hero Passion Electric इंडिया की सबसे फेवरेट बाइक अब इलेक्ट्रिक अवतार में! सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150km

बेस वेरिएंट में वही एनालॉग-डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो 2023 मॉडल में भी मौजूद था. इसलिए, बेस N150 की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, बेस N160 की कीमत पिछले मॉडल से ज्यादा है, क्योंकि अब इसमें स्टैंडर्ड तौर पर ड्यूल-चैनल ABS मिलता है.

Also Read: Honda Activa Electric इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बाप! जिसके लॉन्च होते ही सबकी बोलती हो जाएगी बंद

दूसरी ओर, Pulsar N150 और Pulsar N160 के टॉप वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1.24 लाख रुपये और 1.33 लाख रुपये है. दोनों में ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया ऑल-डिजिटल LCD मिलता है. राइडर एक ऐप के जरिए अपने फोन को क्लस्टर से कनेक्ट करके मैसेज नोटिफिकेशन देख सकता है और कॉल स्वीकार या रिजेक्ट कर सकता है.

Also Read: मात्र 1.38 लाख की इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर चलेगी 150km, जबरदस्त फीचर्स और लुक

Pulsar N150 में एक और उल्लेखनीय बदलाव टॉप-स्पेक बाइक पर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की उपलब्धता है. हालांकि, इसमें केवल सिंगल-चैनल ABS दिया गया है. 2024 बजाज पल्सर N150 और N160 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: Hero Bikes New Price List: नए साल में HERO की बाइक लेने का कर रहे हैं प्लान? यहां चेक करें प्राइस लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें