22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कलम नहीं लाने पर शिक्षक ने दी ऐसी सजा, जानकार रह जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवका टोला पिपरहिया में एक मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है. उसके पूरे शरीर पर घाव का निशान बन गया है. बच्ची की गलती यह है कि वह स्कूल में कलम ले जाना भूल गयी.

पश्चिमी चंपारण के बगहा के भितहां थाना क्षेत्र की मच्छहा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवका टोला पिपरहिया में एक मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के शिक्षक पर लगा है. उसके पूरे शरीर पर घाव का निशान बन गया है. बच्ची की गलती यह है कि वह स्कूल में कलम ले जाना भूल गयी. मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

बच्ची कलम लेकर जाना भूल गयी थी

बच्ची के पिता जमील हसन ने बताया कि उनकी सात वर्षीय बच्ची पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह घर से कलम लेकर जाना भूल गयी थी. इस पर विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद्र पाठक ने बच्ची की डंडे से इतनी पिटाई कर दी कि उसकी पूरी पीठ पर घाव के निशान बन गये हैं. बच्ची को घायल अवस्था में घर लाया गया. वह तीन दिनों से दर्द से कराह रही है. घटना के बाद से आरोपित शिक्षक स्कूल से फरार है.

विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है छात्रा 

शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि पिपरहिया गांव के जमील हसन की बेटी सुफिया शहीद उक्त विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती है. बीते मंगलवार को सूफिया कलम लेकर विद्यालय नहीं गई थी. जिसपर नाराज शिक्षक प्रकाश चन्द्र पाठक ने छात्रा की पिटाई कर दी. इससे नाराज छात्रा की मां ने शिक्षक के विरुद्ध पिटाई करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जूट गई है.

Also Read: कटिहार में बिना सूचना के आठ घंटे कट रही बिजली से हालत दयनीय, 15 से 16 घंटे ही हो रही आपूर्ति
डांट-फटकार दी गयी चेतावनी

स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा दुबे, ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को डांट-फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गयी है. शिक्षक ने बच्ची के माता-पिता से माफी मांग ली है. बच्ची के इलाज के लिए दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel