10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह का बंगाल दौरा टला, 19 अक्टूबर को जेपी नड्डा सिलीगुड़ी में करेंगे समीक्षा बैठक

Bengal news, Kolkata news : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का फिलहाल बंगाल दौरा टल गया है. श्री शाह की जगह अब 19 अक्तूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) सिलीगुड़ी में आयेंगे और सिलीगुड़ी में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक बैठक करेंगे.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का फिलहाल बंगाल दौरा टल गया है. श्री शाह की जगह अब 19 अक्तूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) सिलीगुड़ी में आयेंगे और सिलीगुड़ी में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक बैठक करेंगे.

उल्लेखनीय है कि श्री शाह का 17 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के पहले बंगाल आने की योजना थी. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि फिलहाल श्री शाह का बंगाल आने का कार्यक्रम टल गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा 19 अक्तूबर को सिलीगुड़ी आयेंगे.

प्रदेश भाजपा के महासचिव रथींद्रनाथ बोस (Rathindranath Bose) ने कहा कि श्री नड्डा सिलीगुड़ी में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा उत्तर बंगाल की स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ वह संवाददाताओं को भी संबोधित करेंगे.

Also Read: केंद्रीय मंत्री देबश्री ने ममता सरकार पर लगाये आरोप, कहा- विरोधियों के खिलाफ षड़यंत्र रच रही है सीएम

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर श्री नड्डा का यह पहला बंगाल दौरा होगा, हालांकि वर्चुअल माध्यम (Virtual media) से वह पिछले 3 माह के दौरान 2 से अधिक सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. अपने संबोधन में श्री नड्डा ने ममता सरकार (Mamata government) पर जोरदार हमला बोला था तथा वर्ष 2021 में पूर्ण बहुमत के साथ बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से बंगाल के लोगों से जुड़ेंगे. इसके साथ ही बीजेपी का बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का शंखनाद होगा. पीएम मोदी दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे, वहीं राज्य की जनता को ममता सरकार से निजात दिलाने में बीजेपी को सहयोग करने की अपील भी करेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel