Happy Akhuratha Sankashti Chaturthi 2022 Wishes Images, Quotes, Messages: आज 11 दिसंबर को देशभर में संकष्टी चतुर्थी या गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा| हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को संकट हरने वाले देवता का दर्जा प्राप्त है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. आप बप्पा के भक्तों को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आप SMS, मैसेजेस या सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश करें.
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है,
जय श्री गणेशा…
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे…
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
आप का और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़ुबान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम..
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणपति बप्पा आये हैं,
साथ खुशहाली लाये हैं,
गणपति जी के आशीर्वाद से,
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है,
जय श्री गणेशा…
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम,
हर काम में मिले सफलता, जीवन में न आये आपके कोई गम,
यह दुआ है कि गणपति जी दे आपको सारी खुशियां,
बढ़ते रहें कामयाबी की तरफ आपके कदम।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम..
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं!

