22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AFCAT 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है प्रकिया

भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट)-01/ 2024/ एनसीसी स्पेशल एंट्री का विज्ञापन जारी कर दिया है. आप अगर रोमांचक व चुनौतीपूर्ण कार्यक्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है.

AFCAT 2024: इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट पर युवाओं को प्रेरित करनेवाले कई संदेश दिखाई देते हैं. इनमें से एक संदेश खासतौर पर ध्यान खींचता है-ऊंचा उड़ें, आजाद उड़ें, अपने पंख फैलाकर हमसे जुड़ें और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचें. आप अगर इस संदेश से इत्तेफाक रखते हैं और वायु सेना में बतौर ऑफिसर भविष्य को उड़ान देना चाहते हैं, तो एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफकैट)-01/2024 के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

आवेदन के लिए योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच के लिए मैथ्स एवं फिजिक्स प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं, किसी भी विषय में 60 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन एवं 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक करनेवाले, साथ ही न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एसोसिएशन मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच एवं ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) ब्रांच के पदों की योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें. सिर्फ अविवाहित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

पेपर पैटर्न व पाठ्यक्रम

एफकैट 300 अंक का पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. पेपर में जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग एवं मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे.

Also Read: CLAT 2024 Exam में महारत हासिल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर ऐसे करें तैयारी
ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर, 2023 तक चलेगी. विस्तृत जानकारी इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in/ या https://afcat.cdac.in/AFCAT/ से प्राप्त करें. यहां भी विवरण देख सकते हैं- https://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_8_2324b.pdf

Also Read: SSC GD Constable 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन करने से लेकर यहां सबकुछ
जानें ब्रांच व रिक्तियों के बारे में

  • एफकैट एंट्री के जरिये शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी)

  • के तहत लगभग 317 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

    ब्रांच रिक्तियां

  • फ्लाइंग ब्रांच पुरुष 28 महिला 10

  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)

  • एयरोनॉटिकल इंजीनियर (एल) पुरुष 104 महिला 11

  • एयरोनॉटिकल इंजीनियर (एम) पुरुष 45 महिला 5

  • ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)

  • वेपन सिस्टम पुरुष 15 महिला 2

  • एडमिन पुरुष 44 महिला 6

  • लॉजिस्टिक्स पुरुष 11 महिला 2

  • अकाउंट्स पुरुष 11 महिला 2

  • एजुकेशन पुरुष 8 महिला 2

  • मेटियोरोलॉजिकल पुरुष 9 महिला 2

  • एनसीसी स्पेशल एंट्री में परमानेंट कमीशन की सीडीएसई रिक्तियों में से 10 प्रतिशत सीटें और शॉर्ट सर्विस कमीशन की एफकैट रिक्तियों में से 10 प्रतिशत सीटें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें