24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई, SDO ने दुकान बंद कराया

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर शहर में एसडीओ ने बिना लाइसेंस पटाखा बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 23 दुकानों को बंद करा दिया है. वहीं, पुलिस की तैनाती भी की गयी है.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई हुई है. शहर के भारत भवन में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने के अारोप में 23 दुकानों को पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने बंद करा दिया. इसको लेकर दुकानदारों में काफी मायूसी है.

एसडीओ ने पटाखा दुकान की जांच की

बता दें कि चक्रधरपुर में 30 पटाखा विक्रेताओं ने 25 दिन पहले लाइसेंस लेने के लिए आवेदन समान शाखा, चाईबासा में जमा किया था, लेकिन इनका लाइसेंस अब तक नहीं बना. रविवार की शाम सात बजे पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने चक्रधरपुर का औचक निरीक्षण करने निकली. इस दौरान नगर परिषद द्वारा चयनित जगह भारत भवन में 23 पटाखा विक्रेताओं ने दुकान खोल कर पटाखा बेच रहे थे. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने जब दुकानदारों से लाइसेंस की मांग की, तो किसी ने लाइसेंस पेश नहीं किया.

प्रशासन के कार्रवाई से दुकानदार नाराज

इधर, प्रशासन के इस कार्रवाई से दुकानदार नाराज हैं. पटाखा दुकानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में ही लाइसेंस के लिए आवेदन दिये थे, पर अब तक स्वीकृत नहीं की गयी. इसमें हम दुकानदारों का क्या कसूर. रही बात बिना लाइसेंस दुकान खोलने का तो, पहले ही पटाखा खरीदा गया है. अगर दीपावली में इसे नहीं बेच पाये, तो पूंजी भी डूब जाएगा.

Also Read: Explainer: नेशनल फुटबॉलर अष्टम उरांव बनी किशोरी समृद्धि योजना की ब्रांड एंबेसडर, जानें क्या है योजना

पटाखा दुकान के पास पुलिस की हुई तैनाती

कई पटाखा दुकानदारों द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने आदेश दिया कि जब तक लाइसेंस नहीं आता है, तब तक पटाखा बेचने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके बाद सभी दुकान बंद कराकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.  इधर, दुकानदारों का कहना कि विभागीय लापरवाही के कारण उनका लाइसेंस अब तक नहीं मिला है. शनिवार शाम से सभी पटाखा दुकानदार पटाखा बेच रहे थे.

लाइसेंस नहीं दिखाने से बंद कराए दुकान : एसडीओ

इस संबंध में पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने कहा कि पटाखा विक्रेताओं से लाइसेंस की मांग की गयी, लेकिन दुकानदारों ने लाइसेंस नहीं दिखा पाये. इस कारण इन दुकानों को बंद करा दिया. वहीं, बिना लाइसेंस दुकान दोबारा न खुले, इसको लेकर पुलिस की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें