19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Selfiee: बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा एक फैन, खिलाड़ी कुमार ने ऐसे किया रिएक्ट, VIDEO

पुणे में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी‘ का प्रमोशन किया. इस दौरान अपने फेवरेट एक्टर की झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. एक बैरिकेड के पास खिलाड़ी कुमार अपने सारे फैंस से मिलते है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी‘ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिर्फ चार दिन बचे हुए है और ऐसे में स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. इसी क्रम में अक्षय पुणे में फिल्म को प्रमोट करते दिखे. इस दौरान उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. उनके चाहने वाले उनसे मिलने के लिए बेताब दिखे. तभी एक फैन उनसे मिलने के लिए बैरिकेड कूदकर आता है.

बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा फैन

पुणे में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सेल्फी‘ का प्रमोशन किया. इस दौरान अपने फेवरेट एक्टर की झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. एक बैरिकेड के पास खिलाड़ी कुमार अपने सारे फैंस से मिलते है. कभी उनका एक फैन बैरिकेड कूदकर उनकी ओर आने की कोशिश करता है. तभी सिक्योरिटी गार्ड उस पकड़ लेते है. लेकिन एक्टर उसके पास जाते है और उसे गले लगा लेते है.

सेल्फी का नया गाना कुड़ी चमकीली

वहीं, बीते दिन सेल्फी का नया गाना कुड़ी चमकीली रिलीज किया गया. इस गाने के बोल हनी सिंह ने लिखे है और इसे गाया भी उन्होंने ही है. सॉन्ग में अक्षय और डायना पेंटी की जोड़ी कमाल लग रही है. वीडियो रिलीज होते ही वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. इसके बोल काफी कैची है और हनी ने इस सॉन्ग को काफी अच्छा कंपोज किया है.

Also Read: Selfiee Song: अक्षय कुमार ने डायना पेंटी को बताया Kudi Chamkeeli, हनी सिंह की आवाज का चला जादू, VIDEO

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया था. कॉमेडी के तड़के के साथ एक्शन ड्रामा में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. गुड न्यूज फेम राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह मलयालत फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है. इसके अलावा एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है. टाइगर श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel