11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने की ट्राइल लैंडिग

मिली जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बरवाअड्डा हवाई अड्डे से सिटी सेंटर, आइएसएम गेट तक आवागमन बाधित रहेगी. वहीं दुर्गापुर की ओर प्रस्थान के दौरान पश्चिम में जीटी रोड तोपचांची में व पूरब में जीटी रोड मैथन में ही बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया जायेगा.

धनबाद : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 10 दिसंबर को धनबाद दौरे को लेकर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर एएसएल के मानकों के तहत लैंडिंग का रिहर्सल किया. उपराष्ट्रपति रविवार को यहां आइआइटी आइएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. डीसीएलआर सतीश चंद्रा ने बताया कि उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को धनबाद हवाई अड्डे पर विंग कमांडर कैप्टन नंबर एक एम पालीवाल के नेतृत्व में एयरपोर्ट सेफ्टी लाइजन (एएसएल) (हवाईअड्डा सुरक्षा संपर्क) के मानकों के तहत भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर का हवाई अड्डे पर लैंडिंग का रिहर्सल हुआ. एक-एक कर एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर हवाई अड्डा पर उतरे. हला हेलीकॉप्टर दोपहर 2 .55 बजे, दूसरा 3.19 बजे व तीसरा हेलीकॉप्टर 3.55 बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पूरे हवाई अड्डे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने पूरे हवाई अड्डे का भ्रमण कर बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह से सुरक्षा, व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. हवाई अड्डे के आसपास स्थित घरों की भी जानकारी ली गयी. बम निरोधक दस्ते ने भी हवाई अड्डे की जांच की. हेलीकॉप्टर से चालक दल के लोग उतरे और जिला पुलिस को आवश्यक दिशा, निर्देश देकर आधे घंटे के बाद वापस लौट गये. इसके बाद जिला प्रशासन ने वायु सेना के अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे के सभाकक्ष में बैठक की.


भारतीय वायुसेना की टीम करेगी कैंप

बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा, हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग, पार्किंग, चिकित्सकों की टीम, एंबुलेंस एवं टेक ऑफ को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं भारतीय वायुसेना के अक्षत शर्मा के साथ चार सदस्यीय टीम शुक्रवार से उपराष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक धनबाद में ही मौजूद रहेगी. टीम प्रतिदिन हवाई अड्डे में सिक्योरिटी चेक, स्कैनिंग तथा अन्य सुरक्षा मानकों के तहत अपना कार्य करेगी.

जीटी रोड में आवागमन रहेगा बाधित : मिली जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बरवाअड्डा हवाई अड्डे से सिटी सेंटर, आइएसएम गेट तक आवागमन बाधित रहेगी. वहीं दुर्गापुर की ओर प्रस्थान के दौरान पश्चिम में जीटी रोड तोपचांची में व पूरब में जीटी रोड मैथन में ही बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया जायेगा. धनबाद से दुर्गापुर के कुल दूरी में 46 किलोमीटर की दूरी धनबाद क्षेत्र में पड़ती है. इस क्षेत्र में सुरक्षा, व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस संबंध में एसडीएम उदय रजक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से माॅक ड्रील किया गया है, ताकि कोई चूक नहीं हो.

कौन-कौन थे मौजूद

मौके पर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय वन विक्रम कुमार पांडेय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक अभियंता अफरोज आलम, कनीय अभियंता अंजनी राय, एलआरडीसी सतीश चंद्रा, एयरपोर्ट डेस्क ऑफिसर मिक्की सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: धनबाद : उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई कोषांग गठित, वरीय अधिकारी होंगे प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें