X Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दुनियाभर के यूजर को परेशानी हो रही है. इस बीच कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया कि एक बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किया गया था. यह अभी जारी है. उन्होंने संदेह जताया कि हमले में कोई बड़ा ग्रुप शामिल है. इससे पहले डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एलोन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे अमेरिका में हजारों यूजर को अपने हैंडल तक पहुंचने में दिक्कत आई.
X पर पेज लोड नहीं हो पा रहा था
आउटेज ट्रैकर वेबसाइट पर यूजर डेटा के अनुसार, थोड़े समय की गिरावट के बाद आउटेज रिपोर्ट की संख्या बढ़कर 26,579 हो गई. दिन में यह संख्या 40,000 यूजर तक पहुंच गई. यूनाइटेड किंगडम में भी, 10,800 से ज़्यादा यूजर्स ने दिन में ही आउटेज की शिकायत की. हालांकि, इस आउटेज का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया. कई यूजर ने शिकायत की थी कि वे एक्स पर पेज लोड नहीं कर पा रहे हैं या अपनी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स ने लिखा, “ट्विटर एक घंटे के लिए बंद हो गया था, लेकिन अब सब ठीक लग रहा है क्या?”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 56 प्रतिशत समस्या एक्स ऐप के लिए रिपोर्ट की गईं, वहीं 33 प्रतिशत वेबसाइट के लिए रिपोर्ट की गईं. ट्रैकर वेबसाइट का डेटा यूजर द्वारा दी गई रिपोर्टों पर आधारित है, जिसका मतलब है कि परेशानी झेलने वाले वास्तविक यूजर की संख्या इससे भिन्न हो सकती है.
मार्च 2023 में भी आई थी समस्या
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसने मार्च 2023 में एक घंटे से अधिक समय तक गड़बड़ियों का सामना किया था. इस वक्त लिंक काम नहीं कर रहे थे और कुछ यूजर अपने अकाउंट में लॉग इन भी नहीं कर पा रहे थे.