अगर आप भी आज के Wordle #1543 की पहेली में अब तक फंसे हुए हैं, तो फिर चिंता मत करिए. क्योंकि, हर दिन की तरह आज भी हम लेकर आए हैं आपके लिए Wordle के पजल का पूरा सॉल्यूशन. यहां देखें हिंटस और सही जवाब. साथ में इस गेम को खेलने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस. जिससे आपका डेली स्ट्रीक बना रहे.
Wordle 1543 Hints: आज के हिंट्स
- आज का वर्ड T से शुरू होता है.
- आज के वर्ड में 1 वॉवेल मौजूद हैं.
- आज के शब्द में वॉवेल I है.
- आज के शब्द का आखिरी लेटर K है.
- कोई अक्षर दोहराया नहीं गया है.
- यह एक संज्ञा और क्रिया शब्द है.
- आज का वर्ड चालाकी भरा काम या शरारत से जुड़ा है.
Wordle 1543 Answer & Meaning: जवाब और अर्थ
आज के Wordle का जवाब है TRICK. जिसका अर्थ होता है, चलाकी से कोई काम निकलवा लेना. इस शब्द को हैलोवीन से भी जुड़ा हुआ है.
How to play Wordle: कैसे खेलें वर्डल?
स्टेप 1: वर्डल खेलने के लिए आपको nytimes.com/games/wordle/index.html साइट पर जाना होगा (आप इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते हैं).
स्टेप 2: यहां आपको 5 लेटर का एक शब्द Guess करना होगा.
स्टेप 3: उसके बाद वर्डल में एड किए गए लेटर पीले, हरे और ग्रे रंग में बदल जाएंगे. इसमें ग्रे रंग का मतलब है कि वह लेटर आज के वर्ड में मौजूद नहीं है.
स्टेप 4: पीले रंग का मतलब है कि, वह लेटर आज के वर्ड यानी शब्द में मौजूद है, लेकिन उसकी जगह गलत है.
स्टेप 5: हरे रंग का मतलब है कि, वह लेटर सही है और सही जगह पर है.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

